Wednesday 31 January 2018

The Dawn at Dusk - Sample Chapters.


Chapter 1

Frustrated once again with another failure in her spiritual pursuit, Shatvari opened her eyes gradually. Coming back from her trance she instantly locked stares with a jackal who was sitting outside the circle made of human bones wedged in the ground. On that no-moon night Jackal’s eyes were two bright embers like the burning pyres around in the crematorium. Shatvari looked deep into those amber eyes as if seeing there a reflection of the fury that was smouldering inside her. In the deep realms of middle-aged Shatvari this fury still hummed as strong as ever now, ignited long ago by the lusty seekers of her youth and beauty. Shatvari was of an average height and build. Extra layers of fat increased her waist and belly size now. Her thighs and arms also lost muscular tone with age. She had a slightly wheatish complexion, which, as if, got mellowed with time from the blazing, golden hue she carried when she was young. Her face, which glowed with the aura of a full moon in her youth, lost its vibrancy too. Bright eyes gave way to a pair of tired-looking dark spots. A single cloth made of lion-skin covered her lower body and breasts.
Shatvari was looking deep into the eyes of the Jackal, delving deep to rescue a drop of hope. It was well past midnight. A nimble-footed young man of about twenty walked up to her. The young man of average build and height had a simple personality. He could have looked attractive had he been well fed. An animal skin was draped around his thin waist. He had tied a worn-out piece of cloth to cover the lower part of his body.
Shatvari looked sharply at the young man. ‘Seems like another futile day.’, she thought observing the disappointment written large over his face.
However, she asked him while fiercely probing his eyes, “Did you find out anything about the ‘Yantra’ (Magic wand)?”
He simply nodded in negative and kept looking down with his bowed head.
“Do you have the faintest of idea how important it is for us to find that Yantra?” Her voice turned a bit harsh.
“Yes, I know that Yantra can help you attain extraordinary powers.” replied the young man mustering all the courage to raise his head to face her.
“The word extraordinary pales in comparison to what that Yantra can enable me to attain. Its miraculous powers are beyond human perception. It can empower us to avenge all the miseries heaped upon us by the wily coterie of priests, men of riches and the ruling class.”
The young man remained silent, but a little agitated. He clenched his fists to express his resolve to fight the wily coterie, which according to his mother, had driven them to this sordid state.
Shatvari closed her eyes and tried to calm down. She remained silent for a few minutes. After regaining her composure, she looked at him affectionately. She spotted a small bundle of cloth tightly kept by him under his left armpit.
“What are you holding there?” asked Shatvari looking at the bundle.
The young man showed her a neatly folded sheet of raw silk and a blanket.
“Where have you brought them from?” She asked again, sternly.
“These were removed from the dead body before putting that on the pyre.” The youth meekly replied.
Her eyes moistened and asked softly, “No, my son! You should not have even touched these clothes.”
“But, Maa! All Chandaals and Doms do it.”
“You are not a Chandaal.” screamed Shatvari almost without intention.
“What do you mean? My father was not a Chandaal?” The so far calm voice of the young man rose in rage.
“No, neither was he a Chandaal, nor I an untouchable outcaste.”
The young man stood puzzled. His eyes widened with surprise.
“So how come I became who I am today? Why was I expelled from the society to live here among the dead bodies? What was my sin?”
“You did nothing wrong. Your only fault was that you took birth from my womb - an unfortunate Brahmin woman.” said Shatvari with moist eyes.
The young man also felt the emotions of her mother’s words. His eyes narrowed down. 
“What is it that you have been hiding all along? Please tell me if you are a Brahmin then why have been we living here in this crematorium among the untouchables? What happened?” 
“Do you have the courage to hear the anguish of a Brahmin woman who was forced to relinquish her family to seek refuge amongst the Chandaals? Do you have the heart to hear out the gruesome tale of your mother’s life?”
 “If you can muster courage to recall it, I will hold my breath to hear it out.” replied the young man trying to hold tears within his eyes.
Shatvari gathered herself to untie the knots of an old tale which, even though, was always on the periphery of her conscience but never allowed to come this near to her lips.






Chapter 2

Neel knelt to greet and to feel the pure silken water of Narmada, revered as the only virgin river in India. Using both his palms, he drew a handful of water to soothe his parched lips. In the calm water of the Narmdakund, he could clearly see a reflection of himself. An unkempt and tired-looking sullen face, tresses of overgrown hair tangled loosely on the shoulders, lines of stress drawn on the forehead and estranged eyes looking blank and nervous. A spate of unfortunate events over the past year had transformed this tall and handsome twenty-one-year-old youth who could mesmerise any Mekal girl with no effort, into a distrait man, unaware of the impact of the stress and anxiety that were left on his attractive persona. It had been fading the gleam of his eyes, snatching the charm from his face and taking away the spring from his strides.
Bringing his palms closer to his lips, he took a sip, feeling the soothing effect of the cold water in his lungs. A current of freshness ran through his body. The cold and fresh water did not just quench his thirst, but also helped to calm down his raging nerves. Getting back on his feet, he again bowed to pay his thanks to Narmada. Looking at the serene stillness of the water, he only wished if his disturbing thoughts could be stilled even for a few moments.
Neel started walking towards the east. The picturesque valley of Amarkantak was endowed with flowering shrubs of the most beautiful colours and kind. Herbs of miraculous medicinal value were blooming there in abundance. Hovering over the flowers were countless butterflies, appearing as if to be treated to every nip of nectar until the last ray of the sun faded away into the dark night sky. Soaring from within the shrubs were towering Sal trees eagerly waiting to bid good night to the sun sinking into the lap of the Vindhya. Envying the tall Sal trees, stood mango trees of average height unaware of the fact that their own fruits’ sweetness was the envy of every other being. The melodious singing of birds returning to their nests was adding new tunes to gamut of the evening.
But Neel’s heart wasn’t in harmony with the surreal surroundings. He restlessly glanced at the serene backdrop. Amarkantak was a major town of the tribal kingdom of Mekal, nearly as important as a state capital. He had spent all 21 years of his life in these mountains and the valley. Playing in the mango orchards, learning to hunt with other boys of the Nishaad community, running around in the thick but familiar jungle valley; these marked the happy days of his childhood and adolescence. The flora and fauna of this valley had nourished him into a strong and shapely youth. His father was the king of this tribal kingdom of Mekal and the chief of Nishaad tribe. After his father’s untimely demise, Neel had been made to shoulder his father’s responsibilities.
Ambling through the valley, Neel found himself mesmerised by the beauty of Amarkantak. On one side, Narmada moved towards the north-west, caressing the bosom of the Vindhya. On the other from Sonmuda, Sone River leaped north-east to fall into the arms of the Riksh Mountains. Down in the far south spread as far as the horizon, the defiant dark forests of Dandkaranya were daring the champions and warriors of Aryavart to combat. In the southeast beyond the wild valleys, the lowlands of Mekal were kissing the borders of the great and mighty kingdom of South Kosala—the birthplace of Kausalya, daughter of Emperor Bhanumant and mother of Raghukul’s emperor Rama. Rama was the epitome of human dignity and a sea of compassion. One who taught the lessons of highest empathy towards one and all. He embraced Nishaads and other downtrodden communities to fight against the tyrannical rulers. His elder son Kusha had expanded the kingdom of South Kosala, and established a substantial empire. The descendants of Raja Rama and Kusha had given new dimensions to the empire’s opulence and might. The capital of South Kosala, Shripur had a splendour and glory that was the envy of the several kings of the Aryavart. The same South Kosala was now under siege of Yaduvanshis. They had captured the villages of the lowland areas of the Mekal. Mekal’s youth were made their captives; Mekal’s women were their maids.
A flurry of disturbing thoughts crossed Neel’s mind: How would they be treated there? Would they be demeaned to the level of animals? Would they still be alive? The thought of the plight of young girls made him tremble with alarm and determination. His fists tightened, arms strained and a stream of perspiration flowed enormously.
Neel took a deep breath to regain his composure. He took off the white cloth wrapped around his neck and wiped the back of his neck and shoulders. Putting it back around his shoulders, he again drifted into the stream of his thoughts: Has that time arrived where loss of righteousness was presaged? Are virtues really failing in Bharatvarsh? What is happening to the Aryans nobility? Do Aryans care anything about the Nishaads anymore? It is thanks to the dense forests and vicious valleys of Mekal that our kingdom is not under the possession of Yaduvanshis? Would Mekal too eventually meet this fate? What’s my responsibility as a king? Is it not my duty to protect my populace? Is it not my utmost responsibility to free my villages and people from the clutches of Yaduvanshis? But, are we ready to face the mighty Kosala? Do we have a trained army that can stand face-to-face with Yaduvanshis in a dire battle and defeat them?
The sun had set. Calls of birds were nowhere to be heard. Moths and bees were making their humming dance around the flowering shrubs. The buzz of butterflies had taken a pause until the next morning. Glimmering fireflies flickered from far away. Neel decided to call it a day. His small strides moved westwards to take him back home.




Chapter 3

“How long will you take to get dressed Shatvari? Aditi has been waiting for you outside”, Gautami, the mother of Shatvari shouted towards the room where Shatvari was busy getting dressed.
“Just the last bit of kaajal left to put on Ma.”
Shatvari pried upon her appearance in the mirror while dabbing an extra bit of kohl under her eyes. She blinked a few times to let it set in. New-born youth spends more attention in beholding the beauty than embellishing it further. A slight dash of kohl on two starry eyes set perfectly within the round full-moon face, a bright red bindi sitting right in the centre of converging eyebrows, slightly moist and tender, rosy lips, open dangling hair braided with fresh jasmine flowers, earrings of shining gold, and a pendant round the neck studded with rubies—she felt as if some vagrant clouds had descended upon two lakes in a valley of flowers.
Shatvari was barely of eighteen years; she had a wheatish complexion, was of average height, and of slender build. Adding the final touches to her make-up, she slightly adjusted the silver chain worn round her thin waist below her navel. She smiled at herself in the mirror and ran outside.
“Oh, Aditi must have been waiting for long now. We must get going for our music lesson from Pandit Achyut Acharya. He is very punctual and expects discipline.” thought Shatvari while running out to Aditi, who was waiting in a bullock cart all set to go.
“You took so long to get dressed Shatvari, as if you are going to learn music from a Gandharva and not from our Acharya ji.” teased Aditi.
 “You never know, we might come across a Gandharva on our way.” laughed Shatvari enjoying her own comment.
The bullock cart made of wood and metal was designed like a carriage. The cart had two large wooden wheels and a back seat wide enough for three people. At the front was a seat for the coachman and two more seats behind that. All the seats had cotton cushions, covered with a red-coloured cloth. A roof made of dry twigs covered with a brown cloth was there to save passengers from the sun. There were two white oxen, tied together and restrained with a rope that went through their nostrils that was in the left hand of the coachman. He had a wooden stick instead of a whip in his right hand.
Shatvari motioned the coachman to move as soon as she took her seat beside Aditi.
“To Pandit Achyut Acharya’s house?” asked the coachman while moving on.
“Yes, he teaches us music.” Shatvari replied while trying to hold her pink dupatta slipping off her slender shoulders. In her quest to look beautiful, she had even forgotten to cover her arms in choli (a sort of blouse).
“You are really fortunate that you have got Acharya ji as your teacher. There is nobody as good as him when it comes to classical music in the entire state.” said the coachman whilst pulling the reins of bullocks.
“Yes, it’s a matter of pride for us that we are Acharya ji’s disciples. He is a good friend of my father Pandit Aditya Shastri and that’s why he accepted us as his students, otherwise it’s very difficult to gain his blessings.” covering her arms with the dupatta, Shatvari adjusted her silken blouse pulling it a little down.
“Shastri ji himself has earned great respect from every villager. His mastery of Vedas and Shastras is matched by none.”
Shatvari felt good to hear her father being praised. A tinge of brightness lit up her face with pride.
“Listen...” Shatvari called out but was interrupted by the coachman even before she could finish, “My name is Gunjan.”
Gunjan was a dusky young boy of barely twenty years. His build was slight but muscular. A light beard on his long face looked very attractive. Shoulder-length hair were tied together behind his neck, making his high forehead look bright and lustrous. A white loincloth covered his waist and legs and one part of the cloth rested on his left shoulder. He wore a black thread with a silver coin threaded in it around his neck. His earlobes were pierced with small silver earrings that dangled as he talked.
“Gunjan! Your name itself is so lyrical.” Shatvari said and smiled, “My name is Shatvari and she is Aditi, my friend.”
“Do you know any music?” Shatvari asked after a short pause.
“Our music falls into the tradition of holy Vedas. I am a Shudra from a lower caste. How will I learn music? Where from?” asked Gunjan. An element of sadness surfaced on his face.
“Music doesn’t follow any tradition, if at all it’s bound to the breath of every living being. Knowing Vedas can be helpful in understanding music but is not a requirement for sure. Music is also in the calls of cuckoos and in the humming of bees.”
“You are right in a way. I might not know the correct notes and ragas but I do enjoy singing folk songs with my friends. I have learnt some music that way over the years. Also, the priest of Sheetala Mata mandir in our locality plays beautiful flute and he has taught me too to play it.” Gunjan recounted his interest of music. A sweet smile had replaced the poignant look on his face.
“Very nice, then let’s hear your song and see how good you are at music. Moreover, the passage will go by swiftly,” said Aditi jumping into the conversation.
Gunjan was taken aback by this abrupt request from Aditi and embarrassingly said “You both are Acharya ji’s students and must know the nuances of music very well. You will make fun of me.”
“Don’t say that, music should come from the heart and nobody should laugh upon a true heart’s song.” said Shatvari to encourage him.
Gunjan felt at ease by Shatvari’s comment. A smile passed upon his lips feeling lighter at the intimacy shown by Shatvari.
 ‘What’s the harm in singing anyway, Shatvari might like it and get impressed.’ thought Gunjan.
Gunjan struck up a tune in high note and started a folk song appropriate for the wet season. Listening to the first few notes emanating from his throat, both Shatvari and Aditi realised his superb voice quality and mastery over the musical notes. Gunjan soon got lost in the tempo and music of the song like a bee sipping nectar from a lotus filament. Shatvari tapped her feet and the tiny tinkle bells from her silver anklets added to the beat. The intoxicating, moist, monsoon breeze and earthen fragrance spreading out from the freshly-ploughed fields added to the melody of Gunjan’s song; it mesmerized Shatvari and Aditi. By the time the song had concluded, they had arrived at Acharya ji’s house.
“Wow! Gunjan, you sing so melodiously and you have a great voice. I am sure if you learn classical music, you will become a renowned singer.” Shatvari exclaimed as she seemed overjoyed, rather than surprised.
“You are joking, aren’t you? Who would teach classical music to a Shudra like me?”
“Will you like to learn from me, if I were to teach you music?” asked Shatvari leaning forward and soon Gunjan was besotted by a scent of jasmine emanating from Shatvari’s silken hair. Gunjan was engrossed in the sweet aroma when he was suddenly interrupted by the same voice of Shatvari. He turned around to see both Shatvari and Aditi walk towards Acharya ji’s house. He couldn’t help but notice Shatvari’s seductive gait and lost himself in thoughts. No girl as beautiful as Shatvari had come so close to him and talked to him the way she did. An unknown incense effused from Gunjan as if flowing forth from moist soil after the first showers of monsoon.
“Is Shatvari impressed by me? Does she like me?” thought Gunjan.
Gunjan’s heart fluttered with emotions. He wanted not to let the waves eroding inside him run amuck.
“Is it proper for a Shudra like me to have amorous feelings for a Brahmin girl like Shatvari? My mother who was a Brahmin herself had to break ties with her relatives for loving my father who was Shudra. A relationship between a Brahmin girl and a Shudra boy will never be tolerated by this society. This is the time to clip the wings of this bemused dream. The right thing to do would be to politely decline Shatvari’s proposal.”




Chapter 4

Neel’s house stood not far from Narmada’s furrow. It was fifty yards away from the western main entrance of town. Supported by wooden pillars, the brick walls of the house met the roof made of wooden beams and bamboos. Dried twigs and reeds filled the rooftop to make it impregnable from sun and rain. A wide wooden double-door made of Sal wood stood at the entrance of the house. The door had a triangular top. Both parts of the door had fantastic fine engravings.
The night was almost over but it wasn’t dawn yet. The moist breeze was cold and spread the Tuberose fragrance around. The crescent moon was waxing towards the first quarter. With drowsy eyes, guards greeted Dhananjay with a bow. Dhananjay accepted the greeting with a courteous smile and a little bow. The guards were tall and broad chested, holding big spears in their hands. Hanging from the leather belts tied over their dhotis were long iron swords, sheathed in carved wood. One guard immediately opened the left door of the gates to let Dhananjay in. The respect that Dhananjay got from the guards suggested that he enjoyed a high status and was quite close to Neel.
Dhananjay went in and made his way towards a large room on the right. He tapped gently on the wooden door and waited a few moments. There was no reply from inside. He tapped again, this time a little more intensely. There was no response yet. He wondered if Neel was fast asleep, as he needed to wake him up for the worship of the Sun god. The whole town would gather for the occasion soon. He knocked again with intent. Neel opened the door rubbing his eyes.
“What is it Dhananjay that you had to wake me up so early?” asked Neel while still rubbing sleep off his eyes.
“This is what I want to know, your Highness—what’s troubling you so much?”
“You are one strange man, you woke me up at the break of dawn and you ask me what’s the problem?” Neel got a little irritated.
“Your Highness, you obviously seem to be in some grief. Sleeping late at night and forgetting important state business. All this generally points to a man bitten by a love bug.” said Dhananjay with a mischievous smile.
“Yeah, whatever you say, my friend.” Neel tried to avoid his mischief.
“Really! I am sure these are sure shot symptoms of Cupid’s touch.” Dhananjay still had the same impish smile on his face.
 “There are other serious emotions than love, such as, hatred, anger and malice.”
“But hatred...that can really poison the breath of the beholder, can it not?”
“Those who know how to handle poison can consume it like a potion.” said Neel in a measured tone, “Well, leave it and tell me what made you knock on my door at this hour?”
“Oh, so I have to remind you that today’s the day for Sun worship.” Dhananjay said as if he opened a secret on Neel.
“Ah right, I remember now. What a sin! Anyway, you get in and sit while I quickly get dressed.”
Neel walked hurriedly to get dressed. Dhananjay went in and leaned back on his couch. He looked around the large, royal chamber and noticed deerskin rugs and stag’s horns put on one of the walls as a prized hunter’s trophy. The sight carried him to the past when he and Neel used to enjoy the stress-free days of game hunting in the Mekal’s forests.




Chapter 5

Shatvari and Aditi entered Acharya ji’s house and went straight to the study on the left. It was a three-room modest house made up of earthen bricks. Acharya ji sat there in his usual poise. Both the girls bowed and greeted their teacher. He accepted the greetings and smiled in reply. He was a medium built man in his fifties. Fair complexion and a certain aura on his face marked his personality. Long wavy hair rested peacefully on his shoulders. He was wearing a white loincloth and white body corset.
“Meet my son Damodar,” Acharya ji introduced his son, who was standing on his left. Damodar looked barely of twenty-two years and was a tall young man, “He has returned from Shripur only today after finishing his studies. He has been learning music since an early age and he is now no less than a master musician himself. He will assist you in learning as well.”
Damodar joined his palms to greet both the girls. He looked at Shatvari‘s beautiful face and couldn’t resist himself saying, “You are Shastri ji’s daughter Shatvari, if I am not mistaken? One could tell that you would turn out to be a pretty lady when you were just a little girl.”
Shatvari smirked at Damodar’s comment. She wondered how a young man can start a conversation with a stranger girl in this manner. She replied, “Thank you. You really are an expert in judging young beauty. This art definitely comes from long practice.”
Damodar almost blushed at Shatvari’s retort.
Acharya ji was visibly unhappy at the dialogues between Damodar and Shatvari. He took charge and said, “Today we will talk about Rasas used in classical music and dance forms. Please take your places, all of you.”

Acharya ji took his place on a small cushion over a cotton sheet spread on the ground. Shatvari, Aditi and Damodar waited until Acharya ji was seated comfortably. They also sat down. Shatvari realised that Damodar sat rather closely beside her. She elbowed Aditi, who was sitting on the other side, to move further so that she could move away from Damodar.
Acharya ji raised his face to grab everyone’s attention. He started by saying, “Rasa, in artistic context, means quintessence—the absolute fundamental essence of an entity. Like essence of flowers, the essence of life is also contained in some Rasas.”
“But how does that have anything to do with music?” asked Aditi.
“Well, it has direct relation with life itself and music is an important part of life. Rasa and music have a deep bond. We can say that Rasas define the finer emotions of human beings. Music too does that. Music preceded the creation of Vedas and ragas. Music was born as soon as God thought about the creation. The world itself came forth from naad, a sound. The whole creation reflects the presence of music everywhere; it’s in the flowing streams of rivers; it’s in the wildness of storms; in the drizzling of monsoon; and the roar of pregnant clouds. Different styles of music depict different aspects of life, as do different Rasas, with which these emotions are attached. It’s paramount for a musician to understand these Rasas, to be able to portray these emotions in the music. If music is played without the inherent understanding of these Rasas, it will be dull and lifeless. Just like a human being without emotions and sensitivity.”
“Rasa can be classified in eight categories. The most vital and popularly known is Shringaar Rasa. It entails adornment, love and softer emotions. Rati, the Goddess of love, symbolises all that Shringaar Rasa means. In simpler words, Shringaar can mean enjoyment of love between couples of opposite sexes in a sensual environment. This might make it sound simply erotic and confined only to sensual pleasures. That is not so. Love encompasses a lot more beyond the sexual feelings. To understand this deeply, we must know that nature is the master creation of Brahma in the dichotomy of male and female, spirit and nature, Shiva and Shakti. The present universe as we know it is a result of the spiritual play, leela of these opposites immersing themselves in Shringaar. Shiva is the supreme consciousness and Shakti is its driving force. When they come together, creation begins. When a man and a woman come close in love and they become one in unison, they create a cosmos within themselves akin to Shiva and Shakti. The lovemaking that brings the two together remains not simply an act of erotic nature but becomes an exercise of surrender to Brahma.”
Meanwhile, Shatvari realised that Damodar had been looking at her throughout the whole lecture from Acharya ji. She could feel his eyes literally caressing her body. She adjusted her dupatta and moved slightly farther away from Damodar.
“But the meaning of Shringaar as we know is to embellish our appearance and beauty.” asked Aditi.
“That’s true. Beauty is adorable. Love and beauty have this amazing relation. Whatever that is beautiful becomes adorable. On the other hand, whatever that is dear becomes beautiful. For a mother, her son is the most beautiful creature alive. A father thinks his daughter is most pretty,” replied Acharya ji.
Acharya ji suddenly realized that Damodar was paying more attention to Shatvari than the lecture. He thought it best to stop the day’s session right there. Damodar must be made aware of his thoughts before the next class. He announced, “So that’s it for today. How Rasas are employed in music, how they can enhance the reach and popularity of music—all this we’ll discuss tomorrow.”

Shatvari and Aditi got up and bowed to Acharya ji. They walked out of the house. Damodar quickly followed them to the front of the house and said, “I have brought a new horse cab from Shripur. If you don’t mind, I can drop you home.”
Shatvari looked at Aditi, who smiled back.
“No, thank you, we have brought our own cart today. Maybe some other day.” Shatvari said with a sharpness steeped in her smile.

Damodar was a tall and attractive young man. He had an irresistible charm enough to impress any young lady.
Shatvari carefully judged Damodar’s antics. She knew what he was up to. She preferred to sit on the fence to see what to make of him as time passed.

Sitting at the back seat of Gunjan’s bullock cart, Shatvari asked him, “So what have you decided, will you learn music from me?”
“You are a Brahmin girl and I am a Shudra. Will it be proper for me to learn from you? Will the society tolerate it?” replied Gunjan.
“This is the same society where Shudras like Valmiki and Vedvyas became great saints. So, don’t worry about all that.”
“That was long ago. Now society has changed. The caste system is much deeper. I doubt people would like it.”
“Society is always changing. If it changed from that time to this, why can’t we change it for the better again? Don’t worry too much about all that, just tell me if you want to learn music or not?” replied Shatvari with the tone and authority that partly came from her own judgement but also from the broad-minded teachings of her father.
“Okay, if I say I am willing, will your father be ready to let you do it?” asked Gunjan.
“My father is not a hypocrite. He is a learned man with a true understanding of religious texts. Unlike other Brahmins, he does not interpret holy texts as per his convenience. I am sure of him.”
“What’s the harm in learning music? After all, Shatvari would be my teacher. A teacher should be respected and revered. I was unnecessarily getting carried away by emotions.”
Gunjan thought and confirmed his willingness to Shatvari. “Then it’s final. I am now your guru and you are my disciple. Remember you have to give the guru’s fee sooner or later.” said Shatvari.
“Yeah, and that would include touching her feet every day.” teased Aditi and glanced at Shatvari and they both laughed together.


“I heard that you are going to teach Gunjan?” asked Shastri ji.
“Yes father, that’s right. I hoped you have no issues with that. I believe you are not concerned that he is a male and a Shudra?” Shatvari replied, trying to assess what her father was thinking at that moment.
“No, I am not concerned. I am happy that you are sharing your art. What I must tell you, though, is that one must judge whether the disciple is able enough to receive the gift of knowledge from an able teacher.”
“Father I have heard him. His voice is melodious. He sings well. All he needs is some knowledge of classical music.”
“Well, if you have judged his abilities, fine.” He paused for a second, as if looking for right words to continue.
Shatvari guessed her father’s dilemma and asked, “Father you look unusually worried, what’s wrong, please tell me?”
“No, nothing like that. I just hope you understand that a teacher-student relation is considered very holy in our tradition. It is similar to a father-daughter, or a mother-son relation. It is important that the decorum of such a relation is always maintained. Can you promise me that you will take care of this?”
“Do you not trust your daughter, father?”
“I trust you Shatvari, that’s why I am asking for the promise. There is no point in getting a promise from a person who can’t keep it.”
“If it comforts your mind, I promise you that I will respect that tradition and decorum of the teacher-disciple relation.”
“I am sure you will my dear.” replied Shastri ji and walked out of the room.

Pandit Aditya Shastri had an indomitable personality—both in his physical form and in his spiritual prowess. He was tall, fair, wide chested, and glowed with the aura of a yogi. He was a renowned expert of Vedic texts and therefore had the title of ‘Shastri’. He had complete command over the whole canon of Hindu holy texts—both under Shruti and Smriti categories. Apart from that he was well versed with the day’s religious rituals and state traditions of the present. Although Shastri ji reflected broad mindedness in his interpretation of ancient Vedic text, on certain topics, he liked to agree with the conservatives, caste-wise classification in the society was one such topic. He believed that this system was necessary to bestow a balance on the society. Still he was against all forms of discrimination based on the caste system. For him caste system should be based only on a man’s profession and it should be confined to that. But it was a fine line to walk. He would oppose the atrocities done in the name of caste, but he never revolted against the tradition wholeheartedly. He was well respected not only in the village but all around the state. People from all over the state would come to get advice on matters— religious, political, social, spiritual. His financial state was not sound. The major source of income was the alms and donations he received in return of performing Vedic discourses at people’s houses. He was always aware and steadfast about his reputation. He allowed Shatvari to teach Gunjan because he was liberal in his thoughts about caste system, but somewhere deep down he wasn’t sure. Shatvari’s promise, however, relieved him from his worries.



Chapter 6

“Wake up, mate! You pushed me out of bed and now you’re snoozing away yourself.” Neel said tapping lightly on Dhananjay’s right shoulder. By his tone it was evident that his mood had improved.
“Excuse me, your Highness! The moments of waiting are felt longer than the moments of toil.” said Dhananjay waking up from his slumber.
“Yeah, you can blame me. Maybe you think that I take longer than young women while getting dressed. And why do you keep calling me ‘your Highness’, you are my childhood friend and have always been calling me Neel.”
“That was a different time. Now you are our king and the chief of our tribe.” Dhananjay tried to make his point clear.
“Change in rank should not change personal relations. It’s better if you call me Neel from now on.” Neel insisted. But his tone lacked command.
“As you wish your Highness.” Dhananjay said with a cheeky smile.
Neel glanced at him and soon a natural smile appeared upon his face.

Neel adorned special attire for this year’s Sun worship festival. A white loincloth with a thin black border, a sturdy pair of black shoes, a deer skin cloth covering his wide chest and a sidelong white cockade turban. A white pearl and silver necklace round the neck gleamed with sunlight. Both arms had beautifully engraved silver armlets that made his biceps look robust and strong. The man who walked back home last night under the spells of gloom was nowhere to be seen now. Neel portrayed a leader with poise and command.
Both friends walked out to proceed to the festival ground. Neel himself took the reins of the horse cart waiting outside. It wasn’t unusual for Mekal leaders to do their own chores wherever possible. Neel held a rein made of strong, jute rope to control the lone horse pulling the cart. In his other hand, he held a leather whip to guide and control the muscular beast.

The dawn was broken. Sky mellowed with orange sun rays. Birds were starting to leave their nests to begin another bright and breezy day. Butterflies emerged out from their night shelters to hover around the fresh morning flowers. Neel and Dhananjay’s carriage galloped towards the east part of the town.
The thirty feet wide main passage built of sand and stones divided the town in roughly two parts. The town of Amarkantak was not designed to be a state capital. It was almost an afterthought. No architect or Vastu expert was probably consulted. Most of the houses were modest huts at best. The bigger and brick houses were also scattered there, amidst the wooden huts and cottages. The town wasn’t planned to segregate people in terms of their caste, creed, or financial status.

The carriage stopped at Narmadakund ground, which was the designated venue for this year’s Sun worship. Neel felt a sense of pride at seeing the enormous crowd congregated for the event. He felt satisfied to see that the Nishaad people still valued and respected such religious and cultural events. He looked around to quickly assess the arrangements made at the ground. Even though it was a religious ceremony to worship the Sun God, the whole event was planned to celebrate the beauty of human life and nature as a festival. A huge idol of the Sun God was placed on one side of the ground in a large carriage. A large area was cleaned and rolled out flat and painted with cow dung and yellow earth paste. It was barricaded using a rope leaving only some space for the entry. Outside this perimeter, there were some marked places to seat the special guests. The rest of the crowd stood around.
Neel and Dhananjay arrived with some other important town members. They first came and bowed to the Sun idol. Then Neel grabbed a bow and an arrow placed at the feet of Sun idol. He placed one of the arrows on the string, flexed it backwards, pointed to the sky and let go of the arrow. It pierced up into the sky and disappeared. The ritual was to pay tribute to Sun as the source of all energy and strength to mortals on earth. As soon as the arrow was shot, the crowd burst into the sound of ‘Jai Suryadev’. Everybody joined in and then saluted the Sun God once again. Neel and his accomplice took their seats. The festival was about to begin.
A group of young men and women dressed in special attires came to the ground. Some of the men carried a percussion drum called Mardal. Some had cymbals—a round, small cymbal in each hand. The drums and cymbals started to play a rhythm and the rest of them throbbed into dancing to the beats. The folk music and dance created an amazing atmosphere. The steps of the dancers complimented the beats of the percussion. The whole crowd was engulfed by the musical melody. Neel and Dhananjay were enjoying themselves and swaying with the folk beats.
The festival was at its peak when two armed soldiers suddenly appeared on their horses. They pierced the crowd and came straight to Neel.
“What’s the urgency? Any trouble?” asked Neel standing up from his seat.
“Yes, your Highness! Our south-east camp has been attacked by an infantry from Kosala.” replied a soldier nearly out of breath.
“So, the evil demons have reached this far!” Neel clenched his fists and turned to face the two soldiers, “These Yaduvanshis have flayed all the rules and ethics of war. They knew we would be occupied here in the festival today, so they took the opportunity to sneak in like the cowards they are.”
“Yes, my lord, we were taken by surprise. Some of our soldiers have already died and the rest are losing courage.” the second soldier added.
“Don’t insult the martyrs by using such expressions, my dear soldier.” retorted Neel.
“My apologies, your Highness,” replied the soldier keeping his head down realizing that the new ideals put forward by Neel as a forward-thinking king must be respected.
“We will give a befitting reply to this cowardly trickery of Yaduvanshis. I call upon all young men present here, who are trained in warfare, to join me to teach them a lesson.”
Realizing that the festival might get disrupted by this sudden unfolding, Neel announced to the organisers to keep the festival going unhindered. Nobody needed to know what was happening out there on the periphery of their state. Neel subscribed to the idea that the warfare should be limited to the army and its soldiers, and the general populace should remain unaffected by it.

Around two hundred armed men were ready to join Neel for the attack. Dhananjay was on his horseback waiting for instructions from Neel. Neel knew that their number wasn’t enough to beat the Kosala army. He thought for a moment and addressed a soldier, “We are going to support the camp that has been attacked. You go to our north-east command camp and pass my orders to move towards the south-east.”
Neel kicked his horse and quickly galloped towards the battlefield, followed by two hundred brave Nishaad warriors.
Neel slowed down after a few minutes. He stalled his horse and turned around to address his cavalry.
“We will have to accept that we do not have enough men to face them in a man-to-man battle. We will have to plan smartly. I have an idea I just conceived. We will split in two units. One group will go ahead and reinforce our battalion fighting the Kosala army. You will join them and keep attacking the Kosalas from the north. After some time, you’ll withdraw so that they will think that you are running away. They will chase you, and you will draw them towards the dense forest. As you know the forest’s terrain would confuse the enemy, then you can spread out and make their composition haphazard. The second unit, headed by me, will be waiting for you there and we will strike them from south taking them by surprise. With no exit option and no knowledge of the forest, they will be baffled and we can easily overcome.”
Dhananjay was listening keenly to Neel’s plan. As soon as Neel finished speaking, he asked, “Your Highness do you think this plan aligns with the ethics of war that we Nishaads have pledged to stand by under your leadership at all times? Is it right to attack from behind?”
“Dhananjay, I see your point. But we did not strike first. We are simply responding to their shrewdness and trickery in their own unethical way.” replied Neel.
Dhananjay as well as all the soldiers present nodded in affirmation. They realized that their king was not simply an idealist talking of ethics and morals. He knew the war games and how to use tact and plans.
As per the plan, they split into two units. Dhananjay was leading one of the units and Neel the other. All the soldiers galloped towards the battle zone. They knew the importance of reaching as soon as possible to help their dwindling battalion. Dhananjay led the unit that were to go and assist the fighting soldiers. Neel took his soldiers towards the forest and settled in camouflage waiting for the right moment.

Dhananjay’s unit stormed with the passionate slogans of ‘Jai Suryadev’ and ‘Jai Mekal’. The soldiers who faced an enormous Kosala army were losing hope with every passing minute. As soon as they noticed the rising dust and slogans coming to aid them, a newfound wave of energy infused their bodies and weapons.
Dhananjay sprang forth and struck a Kosala soldier on his right shoulder taking him by surprise. As he turned around to assess his attacker, the Mekal soldier who was fighting with him attacked him on his chest. This toppled him over his horse onto the ground. As soon as the Kosala soldier fell on the ground, a foot soldier pierced his heart with a sharp and unforgiving spear. It was clear the traditional ethics of war were not being followed here.
Dhananjay rode around the battle zone with a surprising agility and purpose. Rather than meeting any Kosala soldier for a face to face duel, he sneaked around here and there and attacked them from behind or just by rushing past. Slicing one here, gashing one there, piercing a chest of a horseback soldier running towards him, darting a spear from behind, drilling daggers into foot soldiers obstructing his path. It took Kosala soldiers by surprise who were still engaged in man-to-man duels.
Soon one of the Kosala soldiers took the initiative to try and stop Dhananjay’s mayhem. He challenged Dhananjay for a duel by coming right in front of him purposefully stopping him. Dhananjay took the challenge. He knew this was inevitable. He struck the first blow on the left shoulder of the soldier. The blow was skilfully tackled and a counter attack off-balanced Dhananjay. They exchanged a few swings of their swords. Dhananjay moved and fought like a champion warrior. Soon he deliberately took one of the blows on his left shoulder. It looked like he was slashed by his opponent’s sword. Dhananjay looked back at one of his soldiers and winked. It was time to make the tactical move. Dhananjay took another body blow and made it look more severe than it was. He had to appear defeated and scared enough to run for his life. He quickly kicked his horse around and ran in the opposite direction. The Kosala soldiers realised this. They also noticed that all the Mekal soldiers were withdrawing from the fight. An order was shouted around Kosala soldiers to chase the cowardly Nishaads running away from the battle ground.

The plan was working. Dhananjay lead the tactical withdrawal. His horse galloped towards the trap that was waiting for the Kosalas in the dense and dark forests in the south. Two armies raced towards one destination. The web was already cast and the spiders were waiting.

Friday 24 November 2017

डार्क नाइट - कविता

स्पेनिश ईसाई संत 'जॉन ऑफ़ द क्रॉस' की प्रसिद्द कविता 'डार्क नाइट ऑफ़ द सोल' का हिंदी रूपांतरण किया है. मेरा नया उपन्यास 'डार्क नाइट' इसी विषय पर आधारित है -

इक रैन अमावस की आई, प्राणों में प्रेम की पीर बढ़ी,
चुपके से निकला मैं घर से, अहो कैसी थी वह धन्य घड़ी,
छूटा वह नीरव नीड़ मेरा.
सोपान अगोचर, छद्म-वेश, मैं भेष बदलकर निकला था,
बाहर घनघोर अँधेरा था, मन भीतर उजला-उजला था,
छूटा वह नीरव नीड़ मेरा.
निष्प्रभ निर्जन था मार्ग मेरा, कोई दीप न राह में जलता था,
इक ओज अलौकिक था मन में, जो पथ आलोकित करता था,
वो जोत हृदय की ऐसी थी, क्या धूप दुपहरी की होगी,
कहीं दूर एकाकी में सजनी, मेरी राह बुहार रही होगी,
उस भोर से प्यारी रजनी में, सजनी से आँखें चार हुईं,
प्रेमी-प्रियतम का भेद मिटा, बाहें बाहों का हार हुईं,
सजनी के सुमन से सीने में, मैं शीश धरा और आँख लगी,
फिर देवदार के वृक्षों से, शीतल सुरभित सी बयार उठी.
प्यारी के बालों से छनकर चंचल समीर का इक झोंका,
यूँ चीर के मेरा कंठ गया मैं अपनी सुध-बुध खो बैठा,
सजनी के मुख पर मुख धरकर, तज डाला मैंने अपने को,
दे सौंप कुमुद की कलियों को, बिसरा डाला हर सपने को.

Monday 6 November 2017

डार्क नाईट - सैंपल चैप्टर



सारांश  


कबीर का किशोर मन प्रेम, रोमांस और सेक्स की फैंटेसियों से लबरेज़ है। कबीर की इन्हीं फैंटेसियाँ  का कारवाँ वड़ोदरा की कस्बाई कल्पनाओं से निकल कर लंदन के महानगरीय ख़्वाबों तक पहुँचता है। लंदन के उन्मुक्त माहौल में कबीर की कल्पनाओं को हर वह ख़ुराक हासिल है जिनके लिए उसका मन ललकता है। इन्हीं सतरंगी ख़ुराक पर पलकर उसकी कल्पनाएँ कभी हिकमा और नेहा के प्रेम में तो कभी टीना और लूसी के आकर्षण में ढलती हैं। मगर कबीर के लिए अपने रुपहले ख़्वाबों के हवामहल से निकल कर किशोरियों के मन और काया की भूलभुलैया में भटकना कठिन है। यही भटकाव उसे ‘डार्क नाइट’ में ले आता है, मन की एक ऐसी अवस्था जिसमें किसी उमंग की कोई रौशनी नहीं है। इसी अँधेरे में कबीर मिलता है एक स्पेनिश स्ट्रिप डांसर से जो उसका परिचय डार्क नाइट के रहस्यों से कराती है। डार्क नाइट  के रहस्यों को सुलझाते हुए ही कबीर नारी प्रेम का संगीत छेड़ना भी सीखता है, और इस संगीत के सम्मोहन में जकड़ती हैं दो सुंदरियाँ, प्रिया और माया।  
प्रिया और माया के आकर्षण में डोलता कबीर उस दोराहे के जंक्शन पर पहुँचता है जहाँ उसकी पुरानी कल्पनाएँ जीवित होना चाहती हैं। 
किसके प्रेम में ढलेंगी कबीर की कल्पनाएँ? 
किसकी दहलीज़ पर जाकर रुकेगा कबीर के ख़्वाबों का कारवाँ? 
माया या प्रिया?  

चैप्टर 1


‘आपका नाम?’ उसकी स्लेटी आँखों में मुझे एक कौतुक सा खिंचता दिखाई दिया। मुझसे मिलने वाली हर लड़की की तरह उसमें भी मुझे जानने की एक हैरत भरी दिलचस्पी थी।

‘काम!’ आई जी इंटरनेशनल एअरपोर्ट के प्रीमियम लाउन्ज की गद्देदार सीट में धंसते हुए मैंने आराम से पीछे की ओर पीठ टिकाई। हम दोनों की ही अगली फ्लाइट सुबह थी। सारी रात थी हम दोनों के पास एक दूसरे से बातें करने के लिए।
‘सॉरी काम नहीं, नाम?’
‘जी हाँ, मैंने नाम ही बताया है, मेरा नाम काम है।’
‘थोड़ा अजीब सा नाम है, पहले कभी यह नाम सुना नहीं’ उसकी आँखों का कौतुक थोड़ा बेचैन हो उठा।
‘नाम तो आपने सुना ही होगा, शायद भूल गई हों’
‘याद नहीं कि कभी यह नाम सुना हो।’
‘आपके एक देवता हैं कामदेव।’ थोड़ा आगे झुकते हुए मैंने उसके खूबसूरत चेहरे पर एक शोख नज़र डाली, ‘काम और वासना के देवता, रूप और श्रृंगार की देवी रति के पति’।
उसका चेहरा ग्रीक गोल्डन अनुपात की कसौटी पर लगभग नब्बे प्रतिशत खरा उतरता था। ओवल चेहरे पर ऊँचा और चौड़ा माथा, तराशी हुई नाक, भरे हुए होंठ और मजबूत ठुड्डी और जॉलाइन, सब कुछ सही अनुपात में लग रहे थे। उसकी आँखों की शेप लगभग स्कार्लेट जॉनसन की आँखों सी थी और उनके बीच की दूरी एन्जोलिना जोली की आँखों के बीच के गैप से शायद आधा मिलीमीटर ही कम हो। वह लगभग सत्ताईस-अठ्ठाइस साल की काफ़ी मॉडर्न लुकिंग लड़की थी। स्किनी रिप्ड ब्लू जींस के ऊपर उसने ऑरेंज कलर का लो कट स्लीवलेस टॉप पहना हुआ था। डार्क ब्राउन बालों में कैरामल हाइलाइट्स की ब्लेंडेड लेयर्स कन्धों पर झूल रही थीं। गोरे बदन से शेरिल स्टॉर्मफ्लावर परफ्यूम की मादक खुशबू उड़ रही थी।
फिर भी या तो कामदेव के ज़िक्र पर या मेरी शोख नज़र के असर में शर्म की कुछ गुलाबी आभा उसकी आँखों से टपककर गालों पर फैल गई। इससे पहले कि उसके गालों की गुलाबी शर्म गहराकर लाल होती मैंने पास पड़ा अंग्रेज़ी का अखबार उठाया और फ्रंट पेज पर अपनी नज़रें फिराईं, खबरें थीं, कॉलेज गर्ल किडनैप्ड एंड रेप्ड इन मूविंग कार’,  केसेस ऑफ़ रेप, मोलेस्टेशन राइज़ इन कैपिटल’। मेरी नज़रें अखबार के पन्ने पर सरकती हुई कुछ नीचे पहुँची। नीचे कुछ दवाखानों के इश्तेहार थे, ‘रिगेन सेक्सुअल विगर एंड वाइटैलिटी', 'इनक्रीज़ सेक्सुअल ड्राइव एंड स्टैमिना’   
‘मगर यह नाम कोई रखता तो नहीं है। मैंने तो नहीं सुना’ उसके गालों पर अचानक फैल आई गुलाबी शर्म उतर चुकी थी।   
‘क्योंकि अब कामदेव की जगह हकीमों और दवाओं ने ले ली है।’ मैंने अखबार में छपे मर्दाना कमज़ोरी दूर करने वाले इश्तेहारों की ओर इशारा किया। शर्म की गुलाबी परत एक बार फिर उसके गालों पर चढ़ आई। 
सच तो यही है कि यह देश अब कामदेव को भूल चुका है। अब यहाँ न तो कामदेव के मंदिर बनते हैं और न ही उनकी पूजा होती है। कामदेव अब सिर्फ़ ग्रंथों में रह गए हैं। उन ग्रंथों में जिन्हें इन्होने समाज के महंतों और मठाधीशों को सौंप दिया है। ये महंत बताते हैं कि काम दुष्ट है, उद्दंड है। इन्होने काम को रति के आलिंगन से निकालकर क्रोध का साथी बना दिया है, काम-क्रोध। रति बेचारी को काम से अलग कर दिया गया है। काम जिसकी नज़रों की धूप से उसका रूप खिलता था, उसका श्रृंगार निखरता था, उससे रति की जोड़ी टूट गई है। यदि काम रति के आलिंगन में ही संभला रहे तो शायद क्रोध से उसका साथ ही ना रहे। मगर काम और क्रोध का साथ न रहे तो इन महंतों का काम ही क्या रह जाएगा। इन महंतों के अस्तित्व के लिए बहुत ज़रूरी है कि काम रति से बिछड़कर क्रोध का साथी बना रहे।
‘मैं मज़ाक नहीं कर रहा आपके देश में काम को बुरा समझा जाता है। दुष्ट और उद्दंड। आपको काम को वश में रखने की शिक्षा दी जाती है। इसलिए आप अपने बेटों का नाम काम नहीं रखते। आप भला क्यों दुष्ट और उद्दंड बेटा चाहेंगे?
‘वैसे कामदेव की कहानी तो आप जानती ही होंगी?’ मैंने अंदाज़ लगाया जो ग़लत था।
‘नहीं कुछ ख़ास नहीं पता।’
‘कामदेव ने समाधि में लीन भगवान शिव का ध्यान भंग किया था और क्रोध में आकर भगवान शिव ने उन्हें भस्म कर दिया था। इसीलिए आप भगवान शिव को कामेश्वर कहते हैं। पालन करने वाले ईश्वर को आपने  भस्म करने वाला बना दिया।’
ओह! तो फिर रति का क्या हुआ?’ स्त्री होने के नाते उसमें रति के लिए सहानुभूतिपूर्ण उत्सुकता होना स्वाभाविक था।
‘रति काम को जीवित कर सकती थी। काम को और कौन जीवित कर सकता है रति के अलावा? काम तो रति का दास है। विश्वामित्र के काम को मेनका की रति ने ही जगाया था। ब्रह्मर्षि का तप भी नहीं चला था रति की शक्ति के आगे’ मैंने एक बार फिर उसके रतिपूर्ण श्रृंगार को निहारा।
‘तो क्या रति ने कामदेव को जीवित कर दिया?’
‘आपके समाज के महंत रति से उसकी यही शक्ति तो छुपाना चाहते हैं। वे जानते हैं कि जिस दिन रति को अपनी इस शक्ति का बोध हो गया उस दिन पुरुष स्त्री का दास होगा।
शर्म की वही गुलाबी आभा एक बार फिर उसके गालों पर फैल गई। शायद उस समाज की कल्पना उसके मन में उभर आई जिसमें पुरुष स्त्री का दास हो। सिर्फ़ एक औरत के मन में ही पुरुष पर शासन करने का विचार भी एक लजीली संवेदना ओढ़कर आ सकता है।
‘तो फिर रति ने क्या किया?’
‘रति ने कामदेव को जीवित करने के लिए भगवान शिव से विनती की। और जानती हैं भगवान शिव ने क्या किया?’
‘क्या?’
उन्होंने कामदेव को जीवित तो किया मगर बिना शरीर के, ताकि रति की देह को कामदेव के अंगों की आँच न मिल सके। अब कामदेव अनंग हैं और रति अतृप्त है।’     
‘ओह!’ उसके चेहरे पर एक गहरा असंतोष दिखाई दिया, ’वैसे आपके नाम की तरह आप भी दिलचस्प आदमी हैं। कितना कुछ जानते हैं इंडिया के बारे में। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि आप पहली बार इंडिया आए हैं
‘मेरी पैदाइश लंदन की है, मगर मेरी जड़ें इंडिया में ही हैं। मेरे ग्रैंडपेरेंट्स इंडिया से ईस्ट अफ्रीका गए थे, फिर मेरे पेरेंट्स ईस्ट अफ्रीका से निकलकर ब्रिटेन जा बसे’
‘कैसा लगा इंडिया आपको?’
‘खूबसूरत और दिलचस्प, आपकी तरह’ मैंने फिर उसी शोख नज़र से उसे देखा, उसके गाल फिर गुलाबी हो उठे, ‘आपने अपना नाम नहीं बताया’
‘मीरा’ वैसे मुझे लगा कि उसका नाम रति होता तो बेहतर था।
‘काम क्या करते हैं आप?’ मीरा का अगला प्रश्न था।
मैं इसी प्रश्न की अपेक्षा कर रहा था। हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहाँ आपका काम, आपका व्यवसाय ही आपकी पहचान होता है। आप कैसे इंसान हैं उसकी पहचान व्यवसाय की पहचान के पीछे ढकी ही रहती है। मेरी पहचान ‘योगा इंस्ट्रक्टर’ की है, हिंदी में कहें तो ‘योग प्रशिक्षक’। इंस्ट्रक्शन्स या निर्देशों की योग में अपनी जगह है। ज़मीन पर सिर रखकर, गर्दन मोड़कर, टाँगें उठाकर, पैर आसमान की ओर तानकर यदि सर्वांगासन करना हो तो उसके लिए सही निर्देशों की ज़रूरत तो होती ही है, वर्ना गर्दन लचक जाने का डर होता है। और यदि कूल्हों को हाथों से सही तरह से न संभाला हो तो जिस कमर की गोलाई कम करने के कमरकस इरादे से योगा सेंटर ज्वाइन किया हो, वही कमर भी लचक सकती है। मगर योग वह होता है जो पूरे मनोयोग से किया जाए, और मन को साधने के लिए निर्देशों की नहीं बल्कि ज्ञान की ज़रूरत होती है। और ज्ञान सिर्फ़ गुरु से ही मिल सकता है। इसलिए मैं स्वयं को योग गुरु कहता हूँ।
‘मैं योग गुरू हूँ’
‘योग गुरू? वो कपालभाति सिखाने वाले स्वामी जी जैसे? आप वैसे लगते तो नहीं’ मीरा की आँखों के कौतुक में फिर पहली सी बेचैनी दिखाई दी    
मुझे पता था उसे आसानी से यकीन नहीं होगा। दरअसल किसी को भी मेरा ख़ुद को योग गुरू कहना रास नहीं आता। जींस-टी शर्ट पहनने वाला, स्पोर्ट्स बाइक चलाने वाला, स्लीप-अराउंड करने वाला योग गुरू? उनके मन में योग गुरू की एक पक्की तस्वीर बनी होती है, लम्बे बालों और लम्बी दाढ़ी वाला, भगवाधारी साधू। मगर योग एक क्रांति है, साइलेंट रेवोलुशन। योगी रेवोलुशनरी होता है, और रेवोलुशनरी इंसान किसी ढाँचे में बंध कर नहीं रहता। निर्वाण की राह पर चलने वाला अगर किसी स्टीरियोटाइप से भी मुक्ति न पा सके तो संसार से मुक्ति क्या ख़ाक पाएगा?
‘हा, हा... वैसा ही कुछ अलग किस्म का। वैसे आप योग करती हैं?’
‘हाँ कभी-कभी, वही बाबाजी वाला कपालभाति। इट्स ए वेरी गुड एक्सरसाइज़ टू कीप फिट’।
‘महर्षि पातंजलि कह गए हैं, डूइंग बोट आसना टू गेट ए फ्लैट टम्मी इस मिसिंग द होल बोट ऑफ़ योगा’ मैंने एक हल्का सा ठहाका लगाया।
‘इंटरेस्टिंग! किस तरह?’ अब तक मीरा मेरे विचित्र जवाबों की आदी हो चुकी थी.
‘कबीर के बारे में जानना चाहेंगी?’
‘कबीर? कौन कबीर?’
‘कबीर मेरा स्टूडेंट है। मुझसे योग सीखता है’
‘ह्म्म्म..क्या वह आपकी तरह ही दिलचस्प इंसान है?’
‘मुझसे भी ज़्यादा’
‘तो फिर बताइए, आई विल लव टू नो अबाउट हिम’
‘कबीर की कहानी दिलचस्प भी है, डिस्ट्रेसिंग भी है, ट्रैजिक भी है और इरोटिक भी है। आप अनकम्फ़र्टेबल  तो नहीं होंगी’
‘कामदेव की कहानी के बाद तो अब हम कम्फ़र्टेबल हो ही गए हैं, आप शुरू करिए’ एक बहुत कम्फ़र्टेबल सी हँसी उसके होठों पर खिल गई।   

चैप्टर 2


वह जुलाई की एक रात का आख़िरी पहर था। कबीर की रात प्रिया के ईस्ट लंदन के फ्लैट पर उसके बिस्तर पर गुज़र रही थी। प्रिया कबीर की नई गर्लफ्रेंड थी। प्रिया के रेशमी बालों की बिखरी लटों सा सुर्ख उजाला रात के सुरमई किवाड़ों पर दस्तक दे रहा था। प्रिया ने अपने बालों की उन बिखरी लटों को समेटा और कन्धों पर कुछ ऊपर चढ़ आई रजाई को नीचे कमर पर सरकाया। मखमली रजाई उसके रेशमी बदन पर पलक झपकते ही फिसल गई। जैसे वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई किसी मॉडल के जिस्म से उसकी ड्रेस फिसल गई हो। रात भर कबीर के बदन से लग कर बिस्तर पर सिलवटें खींचता उसका नर्म छरहरा बदन लहरा कर कुछ उपर सरक गया। उसकी गर्दन से फिसल कर क्लीवेज से गुज़रते हुए कबीर के होठों पर एक नई हसरत लिपट गई। उसकी छरहरी कमर को घेरी कबीर की बाँहें कूल्हों के उभार नापते हुए उसकी जाँघों पर आ लिपटीं। एक छोटे से लम्हें में कबीर ने प्रिया के बदन के सारे तराश नाप लिए। तराश भी ऐसे कि एक ही रात में न जाने कितने अलग साँचों में ढले हुए लगने लगे थे। 
कबीर ने करवट बदल कर एक नज़र प्रिया के खूबसूरत चेहरे पर डाली। रेशमी बालों की लटों से घिरे गोल चेहरे पर चमकती बड़ी बड़ी आँखों से एक मोहक मुस्कान छलक रही थी। उसका बेलिबास मखमली बदन अब भी कबीर के होंठों पर लिपटी ख्वाहिश को लुभा रहा था, मगर कबीर की नज़रें जैसे उसकी आँखों के तिलिस्म में खो रही थीं। जैसे नज़रों पर चले जादू ने होठों की हसरत को थाम लिया हो। अचानक ही कबीर को अपने दाहिने गाल पर प्रिया की नर्म हथेली का स्पर्श महसूस हुआ। उसकी नाज़ुक उँगलियाँ कबीर के चेहरे पर बिखरी हल्की खुरदुरी दाढ़ी को सहला रही थीं। 
‘लापरवाह!’ प्रिया की उन्हीं तिलिस्मी आँखों से एक मीठी झिड़की टपकी।
दाहिने गाल पर एक हल्की सी चुटकी काटते हुए उसने कबीर के हाथ को अपनी जाँघ पर थोडा नीचे सरकाया। गाल पर ली गई चुटकी कबीर को प्रिया की मुलायम जाँघ के स्पर्श से कहीं अधिक गुदगुदा गई।
प्रिया ने अपनी बाईं ओर झुकते हुए नीचे कारपेट पर पड़ी ब्रा उठाई और बिस्तर पर कुछ ऊपर सरक कर बैठते हुए कत्थई ब्रा में अपने गुलाबी स्तन समेटे। कबीर की हथेली अब उसकी जाँघ से नीचे सरककर उसकी नर्म पिंडली को सहलाने लगी थी। कबीर के भीगे होठों की ख्वाहिश अब उसकी मुलायम जाँघ पर मचलने लगी थी। रजाई कुछ और नीचे सरककर उसके घुटनों तक पहुँच चुकी थी। प्रिया ने घुटनों से खींच कर रजाई फिर से कमर से कुछ ऊपर सरकाई। खुरदुरी दाढ़ी पर रगड़ खाते हुए रजाई ने कबीर की आँखों में उतर आई शरारत को ढक लिया। उसी शरारत से उसने प्रिया की पिंडली पर अपनी हथेली की पकड़ मजबूत की और उसकी दाहिनी जाँघ पर अपने दांत हल्के से गड़ा दिए।
आउच!!” प्रिया शरारत से चीखते हुए उछल पड़ी। उसकी पिंडली पर कबीर की पकड़ ढीली हो गई। एक चंचल मुस्कान प्रिया के होठों से भी खिंच कर उसके गालों के डिंपल में उतरी और उसने अपना दायाँ पैर कबीर की  जाँघों के बीच डाल कर उसे हल्के से ऊपर की ओर खींचा। कबीर के बदन में उठती तरंगों को जैसे एम्पलीफायर मिल गया।
“आउच!!” एक शरारती चीख के साथ कबीर ने प्रिया की जाँघ पर अपने दाँतों की पकड़ ढीली की और उसकी छरहरी कमर पर होंठ टिकाते हुए उसे अपनी बाँहों में कस लिया। 
प्रिया पिछले एक महीने में तीसरी लड़की थी जिसके बिस्तर पर कबीर की रात बीती थी। नहीं बल्कि प्रिया तीसरी लड़की थी जिसके बिस्तर पर उसकी रात बीती थी। कबीर की चौबीस साल की ज़िन्दगी में सिर्फ़ तीसरी लड़की। इसके पहले की उसकी ज़िन्दगी कुछ अलग ही थी। ऐसा नहीं था कि उसके जीवन में लड़कियाँ नहीं थी। सच कहा जाए तो कबीर की ज़िन्दगी में लड़कियों की कभी कमी नहीं रही। जैसे सर्दियाँ पड़ते ही हिमालय की कोई चोटी बर्फ़ की सफ़ेद चादर ओढ़ लेती है, जैसे वसंत के आते ही हौलैंड के किसी बाग़ को ट्यूलिप की कलियाँ घेर लेती हैं, ठीक वैसे ही टीन एज में पहुँचते ही खूबसूरत लडकियाँ और उनके ख़यालों ने उसे घेर लिया था। खूबसूरत लड़कियों की धुन उस पर सवार रहती। उनके कभी कर्ली तो कभी स्ट्रेट किए हुए बालों की खुलती-संभलती लटें, उनकी मस्कारा और आइलाइनर लगी आँखों के एनीमेशन, उनके लिपस्टिक के बदलते शेड्स से सजे होठों की शरारती मुस्कानें, उनकी कमर के बल, उनकी नाभि की गहराई और उनकी वैक्स की हुई टाँगों की तराश, सब कुछ उसके मन के मुंडेरों पर मंडराते रहते। हाल यह था कि सुबह की पहली अंगड़ाई किसी खूबसूरत लड़की का हाथ थामने का ख़याल लेकर आती तो रात की पहली कसमसाहट उसे अपने भीतर समेट लेने का ख़्वाब लेकर। मगर कबीर के ख़्वाबों-ख़यालों की दुनिया में लडकियाँ किसी सूफ़ियाना नज़्म की तरह ही थीं, जिन्हें वह अपनी फैंटसी में बुनता था। एक ऐसी पहेली की तरह जो आधी सुलझती और आधी उलझी ही रह जाती। उसे इस पहेली में उलझे रहने में मज़ा आता, मगर साथ ही इस पहेली के खुल जाने का डर भी सताता रहता कि कहीं एक झटके में फैंटसी का सारा हवा महल ही न ढह जाए। और यही डर कबीर और लड़कियों के बीच एक महीन सा पर्दा खींचे रहता जिस पर वह अपनी फैंटसी का गुलाबी संसार रचता रहता। 
इस बीच कुछ लड़कियों ने इस पर्दे को सरकाने की कोशिश भी की मगर वह ख़ुद ही हर बार उसे फिर से तान लेता। शायद इसलिए कि मौका वैसा एक्साइटिंग न होता जैसा कि उसकी फैंटसी की दुनिया में होता, या फिर उसके करीब आने वाली लड़की उसके ख्वाबों की सब्ज़परी सी न होती, या फिर वैसा कुछ स्पेशल न होता जिसकी उसे चाह थी, या फिर यह डर कि वैसा कुछ स्पेशल न हो पाएगा।
मगर फिर कुछ स्पेशल हुआ। कबीर की फैंटसी एक क्वांटम कलैप्स के साथ हक़ीक़त की ज़मीन पर आ उतरी। एक बेहद खूबसूरत हक़ीक़त बन कर। कौन कहता है कि फैंटसी कभी सच नहीं होती? क्या हर किसी की रियलिटी किसी और की फैंटसी नहीं है? हम सब किसी न किसी की कल्पना, किसी न किसी के सपने का साकार रूप ही तो हैं। प्रिया भी शायद वही रियलिटी थी जो कबीर की फैंटसी में सालों पलती रही थी।

चैप्टर 3

प्रिया से मिलने से पहले कबीर की फैंटसियों ने एक लम्बा सफ़र तय किया था। भारत के छोटे से शहर वड़ोदरा की कस्बाई कल्पनाओं से लेकर लंदन के महानगरीय ख़्वाबों तक। कबीर पंद्रह साल का था जब उसके माता-पिता लंदन आए थे। पंद्रह साल की उम्र वह उम्र होती है जब किसी बच्चे के हार्मोन्स उसकी अक्ल हाइजैक करने लगते हैं। ऐसी उम्र में उसके पूरे अस्तित्व को हाइजैक कर वड़ोदरा से उठा कर लंदन ले आया गया था। दुनिया के नक़्शे में लंदन के मुकाबले शायद वड़ोदरा के लिए कोई जगह न हो मगर कबीर के मन के नक़्शे में सिर्फ़ और सिर्फ़ वड़ोदरा ही खिंचा हुआ था। वड़ोदरा के मोहल्ले, सड़क, गली, बाग़, मैदान सब कुछ उस नक़्शे में गहरी छाप बनाए हुए थे और साथ ही छाप बनाई हुई थी वड़ोदरा की ज़िन्दगी जो लंदन की ज़िन्दगी से उतनी ही दूर थी जितनी कि वड़ोदरा शहर की लंदन से दूरी। उस समय दुनिया वैसी ग्लोबल विलेज नहीं बनी थी जैसी कि आज बन चुकी है। वह वक्त था जो कि शुरुआत थी दुनिया के ग्लोबल विलेज और कबीर के ग्लोबल सिटीज़न बनने की। और जिस तरह किसी भी दूसरे मुल्क की सिटिज़नशिप लेना एक बड़े जद्दोजहद का काम होता है कबीर के लिए ग्लोबल सिटिज़न बनना उतना ही मुश्किल भरा काम था। इस काम में उसकी मदद कर उसकी मुश्किलें जिसने सबसे अधिक बढ़ाईं थी वह था समीर। समीर कबीर का ममेरा भाई है। उम्र में उससे दो साल बड़ा है, कद में एक इंच लम्बा है, और हर बड़े भाई की तरह अनुभव में ख़ुद को उसका बाप समझता है।
हे डूड, दिस इज़ लंदन। इफ यू वांट टू सर्वाइव इन एनी टीन ग्रुप हियर देन नेवर एक्ट लाइक ए फ्रेशी, अंडरस्टैंड!’ कबीर के लंदन पहुँचते ही समीर ने उसे सलाह दे डाली। समीर की पैदाइश लंदन की है। समीर भले लंदन के नक़्शे को बहुत अच्छी तरह न जानता रहा हो मगर वह लंदन की ज़िन्दगी को बहुत अच्छे से जानता था।
‘ये फ्रेशी क्या होता है?’ उस वक्त तो अंग्रेज़ी भाषा पर कबीर की पकड़ भी कमज़ोर थी, उस पर वहाँ के स्लैंग? वे तो उसकी सबसे बड़ी कमज़ोरी बनने वाले थे।
‘फ्रेशी इज़ समवन लाइक भारत सरकार’ समीर ने तिरिस्कारपूर्ण भावभंगिमा बनाई।
‘गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया?’
‘नो दैट कार्नर शॉप ओनर। डिकहेड, सेवेंटीवन में आया था ढाका से और अभी तक बांग्लाफ्रेशी है। सी हाउ ही ऑलवेज़ स्मेल्स ऑफ़ फिश’ हालाँकि ‘फिश एंड चिप्स’ ब्रिटेन की नेशनल डिश रहा है जिसकी जगह अब इंडियन करी ने ले ली है मगर ‘स्मेल ऑफ़ फिश’ और ‘करी मंचर’ जैसे फ्रेज़ वहाँ देसी और फ्रेशी लोगों का मज़ाक उड़ाने के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं। 
खैर इस तरह कबीर का परिचय भारत सरकार से हुआ था, कबीर के घर से चार मकान दूर डेलीनीड्स की दुकान चलाने वाले बाबू मोशाय भारत सरकार।
कोबीर यॉर नेम इज एक्षीलेंट। हामारा इंडिया का बोहूत बॉरा शेन्ट हुआ था कोबीर।  कबीर के लिए सरकार का एक्सेंट समझना लंदन के लोकल एक्सेंट को समझने से आसान नहीं था।
थैंक्स अंकल’ कबीर ने किसी तरह उसकी बात का अंदाज़ लगाते हुए कहा।
डोंट कॉल मी आंकेल, कॉल मी शॉरकार
ओके सरकार अंकल 
शॉरकार
‘कहाँ की सरकार है? एक्स्पायर्ड सामान बेचता है और वो भी मंहगा’ समीर वाकई कोकोनट है। कोकोनट यानि बाहर से ब्राउन और भीतर से वाइट। चाहे वह ख़ुद इंग्लिश की जगह हिंगलिश बोले, चाहे वह किंगफिशर बियर के साथ विंडलू चिकन गटक कर रात भर बैड विंड से परेशान रहे या चाहे वह आलू-चाट खाते हुए देसी लड़कियों से इलू-इलू चैट करे, मगर यदि आप लोकल स्लैंग नहीं समझते हैं, लोकल एक्सेंट में बात नहीं करते हैं तो समीर लिए आप फ्रेशी हैं। चाहे वह ख़ुद अपने हाथों से तंदूरी चिकन की टाँग मरोड़े मगर यदि आप खाना खाने में छुरी-काँटे का इस्तेमाल नहीं जानते हैं तो आप फ्रेशी हैं। समीर की परिभाषा में कबीर पूरी तरह फ्रेशी था।
वह स्कूल में कबीर का पहला दिन था। ब्रिटेन के स्कूलों में ख़ास बात यह है कि वहाँ पीठ पर भारी बस्ता लादना नहीं पड़ता। हाँ कभी-कभी स्पोर्ट्स किट या पीई किट ले जानी होती है मगर वह भी भारतीय बस्ते जितनी भारी नहीं होती। उस दिन कबीर की पीठ पर कोई बोझ नहीं था मगर उसके दिमाग पर ढेर सारा बोझ था। ब्लैक शूज़, ग्रे पतलून, वाइट शर्ट, ब्लू ब्लेज़र और रेड टाई में वैसे तो वह ख़ुद को काफ़ी अच्छा महसूस कर रहा था, मगर मन में एक घबराहट भी थी, टीचर्स कैसे होंगे? साथी कैसे होंगे? स्कूल कैसा होगा? ब्रिटेन में स्कूलों में सुबह प्रार्थना नहीं होती, राष्ट्रगान नहीं गाया जाता, बस सीधे क्लास रूम में। शायद वहाँ लोग प्रार्थनाओं में यकीन नहीं रखते। ब्रिटेन में ही सबसे पहले सेकुलरिस्म शब्द ईजाद हुआ था, जिसने धर्म को सामाजिक जीवन से अलग कर व्यक्तिगत जीवन में समेटने की क़वायद शुरू की थी। वहीं पास पेरिस में बैठ कर कार्ल मार्क्स ने धर्म को अफ़ीम कहा था। अब तो ब्रिटेन में चर्च जाने वाले ईसाई गिनती के ही हैं और उनके घरों में प्रार्थना तो शायद ही होती हो। राष्ट्रीय प्रतीकों का भी तकरीबन यही हाल है। ब्रिटेन के राष्ट्रीय ध्वज यानी यूनियन जैक के डोरमैट और कच्छे बनते हैं।
पहला पीरियड एथिक्स का था। टीचर थीं मिसेस बर्डी। कबीर ने क्रो, कॉक और पीकॉक जैसे सरनेम ज़रूर सुन रखे थे मगर बर्डी सरनेम पहली बार ही सुना था। मिसेस बर्डी ऊँचे कद, स्लिम फिगर और गोरे रंग की लगभग तीस साल की महिला थीं। उनकी हाइट कबीर से आधा फुट अधिक थी और उनकी स्कर्ट की लम्बाई उसकी पतलून की लम्बाई की आधी थी। उनकी टाँगों जितनी लम्बी, खुली और गोरी टाँगें कबीर ने उसके पहले सिर्फ़ फिल्मों या टीवी में ही देखी थीं। पूरे पीरियड कबीर का ध्यान उनकी लम्बी टाँगों पर ही लगा रहा। मिसेस बर्डी का अंग्रेज़ी एक्सेंट उसे ज़रा भी समझ नहीं आया। मगर उस पीरियड के बाद के ब्रेक में बर्डी नाम का रहस्य ज़रूर समझ आ गया।
‘आई एम कूल’ सिर पर लाल रंग का दस्तार बांधे एक सिख लड़के ने कबीर की ओर हाथ बढ़ाया।
‘मी टू’ कबीर ने झिझकते हुए हाथ बढ़ाया।
‘ओह नो, माइ नेम इज़ कूल, कुलविंदर। यहाँ लोग मुझे कूल कहते हैं’ कूल ने कबीर का हाथ मजबूती से थाम कर हिलाया। पहली मुलाकात में ही उसने कबीर को अपने पंजाबी जोश का अहसास करा दिया।
‘ओह! आई एम कबीर’ कबीर ने कूल के हाथों से अपना हाथ छुड़ाते हुए कहा। संकोची सा कबीर ऐसी गर्मजोशी का आदी नहीं था।
‘न्यू हियर?’ कूल ने पूछा।
‘यस, फ्रॉम इंडिया
‘बी केयरफुल, नए स्टूडेंट्स को यहाँ बहुत बुली करते हैं
‘आई नो’ कबीर ने ब्रिटेन के स्कूलों में नए छात्रों को बुली किए जाने के बारे में समीर से काफ़ी कुछ सुन रखा था।
‘यू नो नथिंग’ कूल की आँखों में शरारत थी या धमकी कबीर कुछ ठीक से समझ नहीं पाया।
‘यू लाइक मिसेस बिरदी? नाइस लेग्स, हुह’ कूल ने एक बार फिर शरारत से अपनी आँखें मटकाईं।
‘यू मीन मिसेस बर्डी?’ एथिक्स की टीचर के लिए ही इस तरह का शरारती सवाल कबीर को कुछ पसंद नहीं आया। मगर फिर उसे ध्यान आया कि पूरे पीरियड में उसका ख़ुद का ध्यान मिसेस बर्डी की लंबी खूबसूरत टाँगों पर ही टिका हुआ था। इस बात से उसे थोड़ी ग्लानि भी हुई और यह शंका भी कि कूल को भी इस बात का अहसास होगा।  
‘नो नो, बिरदी, वो जर्मन हैं, उनकी शादी एक इंडियन से हुई है, मिस्टर बिरदी से'
‘ओह, फिर सब उनको मिसेस बर्डी क्यों कहते हैं?’
‘हाउ इज़ बिरदी स्पेल्ड? बी आई आर डी आई, बर्डी। गॉट इट?’
ओह! ओके’ कबीर ने मुस्कुराकर सिर हिलाया।
दो पीरियड बाद लंच का समय हुआ। कबीर कूल के साथ अपना लंच बॉक्स लिए लंच रूम पहुंचा।
‘आर यू सैंडविच?’ डिनरलेडी ने कबीर के हाथ में लंच बॉक्स देखकर पूछा।
सैंडविच? आई ऍम ए बॉय नॉट सैंडविच, कबीर ने ख़ुद से कहा।
कबीर कम दिस साइड’ कूल ने उसे बुलाया, ‘जो स्टूडेंट्स घर से लंच बॉक्स लेकर आते हैं उन्हें यहाँ सैंडविच कहते हैं, और जो स्कूल में बना खाना खाते हैं उन्हें डिनर’ 
अजीब लोग हैं ये अंग्रेज़ भी। ज़रूर बोलने में इन लोगों की ज़ुबान दुखती होगी तभी तो कम से कम शब्दों में काम चलाते हैं।
कूल ने अपना लंच बॉक्स खोला। उसमें ब्राउन ब्रेड का बना चीज़ एंड टोमेटो सैंडविच था, साथ में एक केला और सेब। हाउ बोरिंग! कबीर ने सोचा। क्या कूल हर रोज़ यही खाता है? इस देश में लोगों को खाने का शऊर नहीं है। मगर कूल तो इंडियन है। वह क्यों यह बोरिंग खाना खाता है? कबीर ने अपना लंच बॉक्स खोला। आह, बटाटा वड़ा, थेपला और आम का अचार। इसे कहते हैं खाना। कबीर को अपनी माँ पर फ़ख्र महसूस हुआ। कितना टेस्टी खाना बनाती है माँ। और एक कूल की माँ? क्या उसे पराठा या पूड़ी बनाना भी नहीं आता?
‘स्मेल्स सो नाइस, व्हाट इज़ इट?’ पास बैठे एक गोरे अंग्रेज़ लड़के हैरी ने पूछा।
‘बटाटा वड़ा’ कबीर ने गर्व से कहा।
‘वाओ, बटाटा वरा। कबीर इज़ नॉट सैंडविच, ही इज़ बटाटा वरा’ हैरी ने हँसते हुए कहा। अंग्रेज़ होने के नाते वह ‘ड़’ का उच्चारण ‘र’ करता था। 
‘नो नॉट बटाटा वरा, बटाटा वड़ा’ कूल ने ‘वड़ा’ पर ज़ोर देकर कहा। उसके बटाटा वड़ा कहने के अंदाज़ पर पास बैठे सारे छात्र भी हँसने लगे। कबीर को बड़ी शर्म आई। बड़ी मुश्किल से उससे एक थेपला खाया गया।
उस दिन के बाद से कबीर के लंच बॉक्स में कभी बटाटा वड़ा नहीं आया, मगर उसका नाम हमेशा के लिए बटाटा वड़ा पड़ गया।
‘डू यू नो दैट गर्ल?’ अगले दिन प्लेटाइम में एक लम्बी, स्लिम और गोरी लड़की की ओर इशारा करते हुए कूल ने कबीर से पूछा। लड़की ने सिर पर रंग-बिरंगा डिज़ाइनर स्कार्फ़ बाँधा हुआ था, जिससे कबीर ने अंदाज़ लगाया कि वह कोई मुस्लिम लड़की होगी।
‘नो, हू इज़ शी?’
‘शी इज़ बट्ट
‘बट्ट? यू मीन बैकसाइड?’ कबीर को लगा कि वह कूल की कोई शरारत थी।
‘हर फॅमिली नेम इज़ बट्ट, हर फॅमिली इज़ फ्रॉम कश्मीर
‘ओह आई सी
कश्मीर के ज़िक्र पर कबीर को भारत सरकार की दुकान पर काम करने वाले लड़के बिस्मिल का ध्यान आया। कितने फ़ख्र से उसने कहा था कि वो आज़ाद कश्मीर से है। हुँह, आज़ाद कश्मीर! इट्स पाक आक्यूपाइड कश्मीर।
‘दोस्ती करोगे उससे?’ कूल ने आँखें मटकाकर पूछा।
वह आम कश्मीरी लड़कियों से भी ज़्यादा सुन्दर थी। ख़ासतौर पर उसके कश्मीरी सेब जैसे गुलाबी लाल गाल तो बहुत ही खूबसूरत थे।
‘व्हाट्स हर फर्स्ट नेम?’ कबीर ने उत्सुकता से पूछा।
‘लिकमा?’
‘लिकमा? ये कैसा नाम हुआ?’ कबीर को वह नाम बड़ा अजीब सा लगा।
‘इट्स एन अरेबिक वर्ड। इट मीन्स विस्डम
‘हम्म! ब्यूटीफुल नेम
‘गो टेल हर दैट यू लाइक हर नेम’ कूल ने लड़की की ओर इशारा किया।
‘अभी?’
‘हाँ, लड़कियों को अपनी तारीफ़ सुनना पसंद होता है। यू टेल हर यू लाइक हर नेम, शी विल लाइक इट
कबीर को काफ़ी घबराहट हुई। जिस लड़की को दूर से देख कर ही उसका दिल धड़क रहा था उसके पास जाकर क्या हाल होगा? मगर उसके गुलाबी लाल गाल कबीर को लुभा रहे थे। उस वक्त उसे लगा कि उन गालों के लिए वह उससे दोस्ती तो क्या, पाकिस्तान से दुश्मनी भी कर सकता था। हिम्मत करके किसी हिन्दुस्तानी सिपाही की तरह कबीर उसकी ओर बढ़ा। सिर उठा के, कंधे थोड़े चौड़े करके, अपनी घबराहट को काबू करने की कोशिश करते हुए।
‘हाय!’ कबीर ने लड़की के सामने पहुँच कर बड़ी मुश्किल से कहा। एक छोटा सा हाय भी उसे एक पूरे पैराग्राफ जितना लम्बा लग रहा था।
‘हाय!’ लड़की ने बड़ी सहजता से मुस्कुराकर कहा। कबीर को उसकी स्माइल बहुत प्यारी लगी। वह एक लड़की थी। एक अजनबी लड़के से बात करते हुए घबराहट उसे होनी चाहिए थी, मगर वह बिल्कुल नार्मल थी। और कबीर एक लड़का होते हुए भी घबरा रहा था। कबीर का दिल ज़ोरों से धड़क रहा था। किसी तरह अपनी धड़कनों को सँभालते हुए उसने कहा, ‘आई लाइक योर नेम, लिकमा
‘व्हाट?’ लड़की ने चौंकते हुए पूछा।
‘लिकमा बट्ट
तड़ाक। कबीर के बाएँ गाल पर एक ज़ोर का थप्पड़ पड़ा। उसे पता नहीं पता था कि कोई नाज़ुक सी लड़की भी इतनी ज़ोर का थप्पड़ मार सकती थी। कबीर का गाल उस लड़की के गाल से भी अधिक लाल हो गया। कुछ तो थप्पड़ की वजह से और कुछ किसी लड़की से थप्पड़ खाने के अपमान की वजह से। कबीर को कुछ समझ नहीं आया कि आख़िर उस लड़की ने उसे थप्पड़ क्यों मारा? उसने ऐसा क्या कह दिया? उसके नाम की तारीफ़ ही तो की थी। और कूल का कहना था कि लड़कियों को तारीफ़ पसंद होती है।

चैप्टर 4

‘हा, हा...लिकमा बट्ट, लिक माइ बट्ट, लिक माइ बैकसाइड... बटाटा वरा, यू आर लकी टू हैव बीन स्पेयर्ड विद ओनली वन स्लैप’ हैरी की हँसी रुक नहीं रही थी।
‘इज़ दैट नॉट हर नेम?’ कबीर अभी भी अपना गाल सहला रहा था।
‘हर नेम इज़ हिकमा, नॉट लिकमा’ हैरी की हँसी अब भी नहीं रुकी थी। 
‘वाय डिड यू डू दिस टू मी?’ कबीर को कूल पर बहुत गुस्सा आ रहा था।
‘कूल-डाउन बडी’ कूल के होंठों पर तैर रही बेशर्म मुस्कान कबीर को बहुत ही भद्दी लगी।
‘कूल-डाउन? क्यों?’ उस वक्त कबीर को इतना अपमान महसूस हो रहा था कि जैसे उसने सिर्फ़ एक लड़की से नहीं बल्कि पूरे आज़ाद कश्मीर से थप्पड़ खाया हो। हिंदुस्तान ने पाकिस्तान से थप्पड़ खाया हो।
‘सी बडी, इसी तरह प्यार की शुरुआत होती है। जब उसे पता चलेगा कि उसने तुझे तेरी ग़लती के बिना चाँटा मारा है तो उसे तुझसे सिम्पथी होगी। फिर वो तुझसे माफ़ी मांगेगी, फिर तू उसे ऐटिटूड दिखाना, फिर वो तुझे मनाएगी...’
प्यार? हिकमा जैसी खूबसूरत लड़की को कबीर से? कश्मीरी सेब को गुजराती फाफड़े से? कबीर अपनी फैंटसी की दुनिया में खो गया। कूल को तो उसने कब का माफ़ कर दिया। वह बस इस सोच में खो गया कि जब हिकमा उससे माफ़ी मांगेगी तो उसका जवाब क्या होगा। क्या वह उसे कोई ऐटिटूड दिखा पाएगा? कहीं हिकमा उसके ऐटिटूड से नाराज़ न हो जाए। एक मौका मिलेगा पास आने का, वो भी न चला जाए। कबीर ने सोच लिया कि वह उसे झट से माफ़ कर देगा। शी वास सच ए स्वीट गर्ल! कबीर अपने गाल पर पड़ा थप्पड़ भूल गया था। उसका दर्द भी और उसका अपमान भी। कबीर यह सोचना भी भूल गया था कि हिकमा को यह कौन बताएगा कि ग़लती उसकी नहीं थी। 
अगले कुछ दिन कबीर प्ले टाइम में हिकमा से नज़रें मिलाने से बचता रहा। मगर छुप-छुप कर कभी इस तो कभी उस आँख के कोने से उसे देख भी लेता। इस बात की बेसब्री से उम्मीद थी कि हिकमा को यह अहसास हो कि ग़लती उसकी नहीं थी, मगर वह अहसास किस तरह हो यह पता नहीं था। एक बार सोचा कि कूल की शिकायत की जाए, मगर उससे बात का निकल कर दूर तलक चले जाने का डर था। अच्छी बात यह थी कि हिकमा ने उसकी शिकायत किसी से नहीं की थी। इस बात पर कबीर को वह और भी अच्छी लगने लगी थी। अब बस किसी तरह उसकी ग़लतफ़हमी दूर कर नज़दीकियाँ बढ़ानी थीं।
‘कबीर, वॉन्ट टू वाच सम किंकी स्टफ़?’ समीर ने कबीर से धीमी आवाज़ में मगर थोड़ी बेसब्री से पूछा।
‘ये किंकी स्टफ़ क्या होता है?’ कबीर को कुछ समझ नहीं आया।
‘चल तुझे दिखाता हूँ, वो सेक्सी बिच लूसी है ना..’ लूसी का नाम लेते हुए समीर की आँखें शरारत से मटकने लगीं।
‘वो जिसका मकान पीछे वाली सड़क पर है?’
‘हाँ उसका बॉयफ्रेंड है, चार्ली चरणदास
‘चार्ली चरणदास?’ ब्रिटेन आकर कबीर को एक से बढ़कर एक अजीबो-गरीब नाम सुनने मिल रहे थे। उसी देश में जहाँ विलियम शेक्सपियर ने लिखा था, व्हाट्स इन ए नेम? नाम में क्या रखा है? मगर कोई कबीर से पूछे कि नाम में क्या रखा है। वह आपका मनोरंजन करने से लेकर आपको थप्पड़ तक पड़वा सकता है।
‘चार्ली द फुटस्लेव’ समीर ने हँसते हुए कहा, ’उनका विडियो रिकॉर्ड किया है। शी इस स्पैकिंग हिम व्हाइल ही किसेस हर फुट
‘व्हाट द हेल इस दिस?’ पैर चूमना? थप्पड़ मारना? कबीर को कुछ समझ नहीं आया। मगर उसे विडियो देखने की उत्सुकता ज़रूर हुई।
‘शो मी’ कबीर ने बेसब्री से कहा।
‘यहाँ नहीं, मेरे कमरे में चल
कबीर बेसब्री से समीर के पीछे उसके कमरे की ओर दौड़ाअपने कमरे में पहुँच कर समीर ने स्टडी टेबल के ड्रॉर से अपना लैपटॉप निकाला।
‘लुक द फ़न स्टार्टस नाउ’ लैपटॉप ऑन करके एक विडियो फाइल पर क्लिक करते हुए समीर की चौड़ी मुस्कान से उसकी बत्तीसी झलकने लगी।
विडियो चलना शुरू हुआ। लूसी बला की खूबसूरत थी। ब्लॉन्ड हेयर, ओवल चेहरा, नीली नशीली आँखें, लम्बा कद, स्लिम फिगर, गोरा रंग, सब कुछ बिल्कुल हॉलीवुड की हीरोइनों वाला। लूसी की उम्र लगभग सत्ताईस-अट्ठाईस  साल थी मगर वह इक्कीस-बाईस से अधिक की नहीं लग रही थी। वह ब्राउन कलर के लेदर सोफ़े पर बैठी हुई थी, लाल रंग की जालीदार तंग ड्रेस पहने जिसमें उसके प्राइवेट पार्ट्स के अलावा सब कुछ नज़र आ रहा था। उसने बाएँ हाथ की उँगलियों के बीच एक सुलगती हुई सिगरेट पकड़ी हुई थी। उसके सामने नीचे फर्श पर घुटनों के बल पीठ के पीछे हाथ बांधे और गर्दन झुकाए एक नौजवान बैठा हुआ था, चार्ली चरणदास। उम्र लगभग पच्चीस, गोरा रंग, तगड़ा शरीर, कसी हुई मांसपेशियाँ, खूबसूरत चेहरा।
लूसी ने दायें हाथ से चार्ली के सिर के बाल पकड़ कर उसका चेहरा उपर उठाया,
‘चार्ली यू इडियट, लुक हियर’ लूसी की आवाज़ बहुत मीठी थी। यकीन नहीं हो रहा था कि कोई किसी का इतनी मीठी आवाज़ में भी अपमान कर सकता है।
‘यस मैडम’ ऐसा लगा मानों चार्ली ने बड़ी हिम्मत से सिर उठा कर लूसी से नज़रें मिलाई हों।
लूसी ने चार्ली के बायें गाल पर एक थप्पड़ मारा। समीर की बत्तीसी से हँसी छलक पड़ी। मगर कबीर को हिकमा का मारा हुआ थप्पड़ याद आ गया। हालांकि लूसी का थप्पड़ वैसा करारा नहीं था।
‘चार्ली बॉय, यू नो दैट यू डिन्ट इवन नो हाउ टू पुट योर पेंसिल डिक इनसाइड ए पुस्सी। आई हैड टू टीच यू इवन दैट
‘यस मैडम’ चार्ली ने शर्म से आँखें झुकाईं।
‘सो नाउ यू थिंक यू कैन जर्क दैट टाइनी कॉक विदाउट माइ परमिशन?’ लूसी का लहज़ा कुछ सख्त हुआ।
‘आई एम सॉरी मैडम, इट वाज़ ए बिग मिस्टेक’ चार्ली ने अपना सिर भी झुकाया।
‘आर यू अशेम्ड ऑफ़ व्हाट यू डिड?’ लूसी ने सिगरेट का एक लम्बा कश लिया।
‘यस’ चार्ली का चेहरा शर्म से लाल हो रहा था। ठीक वैसे ही जैसा कि हिकमा से थप्पड़ खाने के बाद कबीर का  चेहरा हुआ था।
‘यस व्हाट?’ लूसी की भौहें तनी।
‘यस मैडम
‘सो व्हाट शैल आई डू विद यू?’ लूसी ने आगे झुकते हुए सिगरेट का धुआँ चार्ली के मुँह पर छोड़ा और फिर पीछे सोफ़े पर पीठ टिका ली।
‘प्लीज़ फॉरगिव मी मैडम
‘ह्म्म्म...आर यू बेगिंग?’
‘यस मैडम, प्लीज़ फॉरगिव मी’ चार्ली का सिर झुका हुआ था। हाथ पीछे बंधे हुए थे।
‘इज़ दिस द वे टू बेग? आई एम नॉट इम्प्रेस्ड एट आल’ लूसी ने सिगरेट का एक और कश लिया।
‘प्लीज़, प्लीज़ मैडम, प्लीज़ फॉरगिव मी। प्लीज़ गिव मी वन मोर चान्स। आई प्रॉमिस दिस विल नॉट हैपन अगेन’ चार्ली लूसी के पैरों पर सिर रखकर गिड़गिड़ाया।
‘हूँ दिस इज़ बेटर’ लूसी ने अपनी आँखों के सामने गिर आई बालों की एक लट पीछे की ओर झटकी और सिगरेट की राख चार्ली के सिर पर, ‘ओके गेट अप एंड मेक मी ए ग्लास ऑफ़ वाइन
चार्ली के होठों पर एक राहत की मुस्कान आई। वह उठ कर अपनी बाईं ओर दीवार में बने शोकेस की ओर बढ़ने लगा।
‘गेट ऑन योर नीज़ चार्ली, आई हैवंट आस्क्ड यू टू वॉक ऑन योर फीट यट, हैव आई?’ लूसी ने आँखें तरेरीं।
‘सॉरी मैडम’ अपने घुटनों पर बैठते हुए घुटनों के बल चलके चार्ली शोकेस तक पहुंचा। बाँहें तान कर उसने काँच का स्लाइडर सरकाया और एक वाइट वाइन की बोतल और क्रिस्टल का वाइन ग्लास निकाला। वाइन ग्लास को बाएँ हाथ में पकड़ते हुए वाइन की बोतल को बाहिनी बाँह और सीने के बीच जकड़ के दाहिने हाथ से शोकेस को स्लाइडर सरका कर बंद किया और घुटनों के बल चलते हुए लूसी के सामने आया। लूसी ने सिगरेट का एक लम्बा कश लेते हुए चार्ली को आँखों के इशारे से वाइन का गिलास भरने कहा। सोफ़े के पास रखे साइड स्टूल पर वाइन ग्लास रख कर चार्ली ने वाइन की बोतल खोली और ग्लास में वाइन भरकर उसे बड़े आदर से लूसी को पेश किया।
‘हूँ! आई एम इम्प्रेस्ड’ लूसी ने सोफ़े पर अपनी पीठ टिकाते हुए वाइन का सिप लिया।
‘चार्ली, कान्ट यू सी दैट माइ फीट आर डर्टी? डू आई नीड टू टेल यू व्हाट यू हैव टू डू?’ लूसी ने अपने नंगे पैरों की ओर इशारा करते हुए चार्ली को झिड़का।
‘सॉरी मैडम’ चार्ली ने लूसी के पैरों पर झुकते हुए अपनी जीभ बाहर निकाली।
‘चार्ली बॉय! हैव यू आस्क्ड फॉर परमिशन?’ लूसी की आँखों से दंभ की एक किरण उठ कर उसकी भौंहों को तान गई।
‘सॉरी मैडम कैन आई?’
‘ओके गो अहेड
‘थैंक यू मैडम’ चार्ली की जीभ लूसी के बाएँ पैर के तलवे पर कुछ ऐसे फिरने लगी मानों किसी चॉकलेट बार पर फिर रही हों।
‘गेट योर टंग बिटवीन द टोज़’ लूसी ने हुक्म किया।
‘यस मैडम’ चार्ली ने जीभ उसके पैर की उँगलियों के बीच डाली और उँगलियों को एक एक कर चूसना शुरू किया। चार्ली के चेहरे के भावों से ऐसा लग रह था मानों उसे किसी रसीली कैंडी को चूसने का आनंद आ रहा हो। 
चार्ली की जीभ लूसी के पैरों पर फिरती रही और लूसी सोफ़े पर आराम से टिक कर वाइन के घूँट भरती रही। 
कुछ देर बाद लूसी ने अपने दायें पैर की उँगलियाँ चार्ली की ठुड्डी में अड़ा कर चार्ली के चेहरे को उपर उठाया,
‘चार्ली यू हैव बीन ए गुड बॉय, आई थिंक यू डिज़र्व ए रिवार्ड नाउ
‘थैंक यू मैडम’ चार्ली ने हसरत भरी नज़रों से लूसी के खूबसूरत चेहरे को देखा।
लूसी ने अपने वाइन ग्लास से थोड़ी वाइन अपनी दाहिनी टाँग पर उँडेली जो नीचे बहते हुए उसके पैर से होकर चार्ली के होठों तक पहुँची। चार्ली ने वाइन का घूँट भरा और उसके आँखों की हसरत चमक उठी। लूसी ने अपने ग्लास की बची हुई वाइन भी अपनी टाँग पर उँडेली। चार्ली के होंठ वाइन की धार को पकड़ने लूसी की टाँगों पर ऊपर सरके।
लूसी ने शरारत से हँसते हुए अपनी टाँग खींची और आगे झुककर चार्ली के गले में बाँहें डाल कर उसके उसी गाल को प्यार से सहलाया जिस पर उसने थप्पड़ जड़ा था, और फिर उसी जगह एक हल्का सा थप्पड़ मारते हुए मुस्कुराकर कहा  ‘चार्ली बॉय, कान्ट यू सी दैट माइ ग्लास इस एम्प्टी , मेक मी एनअदर ग्लास और वाइन
कबीर को पूरा सीन बड़ा भद्दा सा लगा। उन दिनों उसे न तो बीडीएसएम का कोई ज्ञान था और न ही ‘डामिनन्स एंड सबमिशन’ के प्ले में यौन-आनंद लेने वाले प्रेमी-युगलों की कोई जानकारी थी। न तो तब ऐसे युगलों पर लिखी ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे’ जैसी कोई लोकप्रिय किताब थी और न ही इस बात का कोई अंदाज़ कि ऐसा भी कोई मर्द हो सकता है जो अपमान और पीड़ा में यौन-आनंद ले, या ऐसी कोई औरत जो अपने प्रेमी का अपमान कर और उसे पीड़ा देकर प्रसन्न हो। उस वक्त यदि कोई उस प्ले को बीडीएसएम कहता तो कबीर को उसका अर्थ बस यही समझ आता, ‘ब्लडी डिस्गस्टिंग सेक्सुअल मैनर्स’। मगर अचानक ही कबीर को अहसास हुआ कि वह सारा सीन उसे भद्दा लगकर भी एक किस्म का सेक्सुअल एक्साइट्मन्ट दे रहा था। वह लूसी की ख़ूबसूरती थी या फिर उसकी अदाएँ, या फिर उसका अपनी ख़ूबसूरती और अदाओं पर गुरूर, या उस गुरूर को पिघलाता यह छुपा हुआ अहसास कि उस प्ले की तरह ही उसकी ख़ूबसूरती और जवानी की उम्र भी बहुत लम्बी नहीं थी। मगर कुछ तो था जो कबीर के मन के किसी कोने में अटक कर उसे लूसी की ओर खींच रहा था। और जिस तरह कबीर के लिए यह अंदाज़ लगा पाना मुश्किल था कि उसके मन में अटकी कौन सी बात उसे लूसी की ओर खींच रही थी, उसके लिए यह जान पाना भी मुश्किल था कि वो उसे लूसी के किस ओर खींच रही थी। क्या वह ख़ुद को चार्ली की जगह देख सकता था, लूसी के पैरों में सिर झुकाए? क्या उसे अपमान या पीड़ा में कोई यौन आनंद मिल सकता है? क्या हिकमा से थप्पड़ खा कर उसे किसी किस्म का आनंद भी मिला था? आख़िर क्यों उसका मन उसे उसका अपमान करने वाली लड़की की ओर खींच रहा था? कबीर को हिकमा पर गुस्सा आने की जगह प्यार क्यों आ रहा था? 


चैप्टर 5

अगले दिन का प्लेटाइम कबीर के लिए एक सुखद आश्चर्य लेकर आया। हालाँकि प्लेटाइम उसके लिए कुछ ख़ास प्लेटाइम नहीं हुआ करता था। हिकमा वाली घटना के बाद वह हर उस चीज़ से बचने की कोशिश करता था जो उसे किसी परेशानी या दिक्कत में डाल सके, यानि लगभग हर चीज़ से। उस दिन भी वह अकेले ही बैठा था कि उसे हिकमा दिखाई दी, मुस्कुराकर उसकी ओर देखते हुए। कबीर को हिकमा की मुस्कुराहट का राज़ समझ नहीं आया। उसे तो कबीर से नाराज़ होना चाहिए था, और नाराज़गी में मुस्कान कैसी? मगर उसकी मुस्कुराहट के बावज़ूद कबीर के लिए उससे नज़रें मिलाना कठिन था। उसने तुरंत पलकें झुकाईं और आँखें दूसरी ओर फेर लीं। या यूँ कहें कि पलकें अपने आप झुकीं और आँखें फिर गईं। मगर ऐसा होने पर उसे थोड़ा बुरा भी लगा। सभ्यता का तकाज़ा था कि जब हिकमा मुस्कुराकर देख रही थी तो एक मुस्कान कबीर को भी लौटानी चाहिए थी। मगर एक तो उसकी हिम्मत हिकमा से आँखें मिलाने की नहीं हो रही थी, दूसरा हिकमा के थप्पड़ की वजह से थोड़ी सी नाराज़गी उसे भी थी और तीसरा कूल का ऐटिटूड दिखाने का सुझाव।
अभी कबीर यह तय भी नहीं कर पाया था कि हिकमा की मुस्कुराहट का जवाब किस तरह दे कि उसे एक मीठी सी आवाज़ सुनाई दी, ‘हाय कबीर!
उसने नज़रें उठा कर देखा सामने हिकमा खड़ी थी। उसके होठों पर अपने आप एक मुस्कराहट आ गई और उस मुस्कराहट से निकल भी पड़ा, ‘हाय!
कबीर ने उठकर एक नज़र हिकमा के चेहरे को देखा, फिर नज़र भर कर देखा, मगर उसे समझ नहीं आया कि क्या कहे। थोड़ा संभलते हुए उसने कहा, ‘सॉरी हिकमा..’
इतना सुनते ही हिकमा हँस पड़ी, ‘इस बार तुमने मेरा नाम सही लिया है
हिकमा के हँसते ही कबीर के मन से थोड़ा बोझ उतर गया और साथ ही उतर गई उसकी बची-खुची नाराज़गी।
‘आई एम सॉरी..’ इस बार उसने हल्के मन से कहना चाहा।
‘डोंट से सॉरी, मुझे पता है कि ग़लती तुम्हारी नहीं थी’ हिकमा ने अपनी मुस्कराहट बरकरार रखते हुए कहा।
हिकमा से यह सुनकर कबीर की ख़ुशी का ठिकाना न रहा।
‘तुम्हें कैसे पता चला?’ वह लगभग चहक उठा।
‘कबीर मेरे साथ इस तरह के मज़ाक होते रहते हैं। मेरा नाम ही कुछ ऐसा है। मगर जब मुझे पता चला कि तुम यहाँ नए हो मुझे लगा कि यह किसी और की शरारत रही होगी
‘थैंक यू’ ख़ुशी कबीर के चेहरे पर ठहर नहीं रही थी। हिकमा के लिए उसका प्यार और भी बढ़ गया।
‘कबीर आई एम सॉरी दैट...’
‘नो नो...प्लीज़ डोंट से सॉरी, इट्स आल राईट
वही हुआ जो कबीर ने सोचा था। वह हिकमा को ऐटिटूड दिखा नहीं सका। हिकमा ने उसे माफ़ कर दिया, उसने  हिकमा को माफ़ कर दिया। अब बात आगे बढ़ानी थी। कबीर ने बेसब्री से हिकमा की ओर मुस्कुराकर देखा कि वह कुछ और कहे। 
‘अच्छा बाय, क्लास का टाइम हो रहा है।’ उसने बस इतना ही कहा और पलट कर अपने क्लास रूम की ओर बढ़ गई।
हिकमा से कबीर ने जो कुछ सुना और उससे जो कुछ कहा उस पर उसे यकीन नहीं हो रहा था। कबीर के लिए हिकमा से इतना सुनना भी बहुत था कि वह उससे नाराज़ नहीं थी। मगर फिर भी वह उससे और भी बहुत कुछ सुनना चाहता था, उसे और भी बहुत कुछ कहना चाहता था।
अगले कुछ दिन प्ले-टाइम और डिनर ब्रेक में कबीर की नज़रें हिकमा से मिलती रहीं। हिकमा कबीर को देख कर मुस्कुराती और कबीर उसे देख कर मुस्कुराता। इससे अधिक कुछ और न हो पाता। प्ले-टाइम में हिकमा अपने साथियों के साथ होती। कबीर अक्सर अकेला ही होता। हालांकि कबीर ने कूल को माफ़ कर दिया था। हैरी से भी उसे कोई ख़ास नाराज़गी नहीं थी। फिर भी उसे अकेले रहना ही अच्छा लगता। डिनर ब्रेक में भी वे अलग-अलग ही बैठते। हिकमा डिनर थी, कबीर सैंडविच था।
एक दिन कबीर ने हिकमा को अकेले पाया। इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था उससे बात करने का। कुछ हिम्मत बटोर कर कबीर उसके पास गया।
‘हाय!
‘हाय!’ हिकमा ने मुस्कुराकर कहा।
‘हाउ आर यू?’
‘आई एम फाइन, थैंक्स।’
हिकमा का थैंक्स कहना कबीर को थोड़ी औपचारिकता लगा। उसके आगे उसे समझ नहीं आया कि वह क्या कहे। कुछ देर के लिए उसका दिमाग बिल्कुल ब्लैंक रहा फिर अचानक उसके मुँह से निकला, ‘डू यू लाइक बटाटा वड़ा?’
‘बटाटा वड़ा?’ हिकमा ने आश्चर्य से पूछा।
‘हाँ बटाटा वड़ा।’
‘ये क्या होता है?’
‘आलू से बनता है, स्पाइसी, डीप फ्राई।’
‘यू मीन समोसा?’
‘नहीं नहीं, समोसे में मैदे की कोटिंग होती है, ये बेसन से बनता है।’
‘ओह आई नो व्हाट यू मीन।’
‘खाओगी?’
‘अभी?’ हिकमा के चेहरे पर हैरत में लिपटी मुस्कान थी।
‘नहीं फिर कभी।’ उस समय घड़ी में दोपहर के दो बजे थे मगर कबीर के चेहरे पर बारह बजे हुए थे। वह सोच कुछ और रहा था और कह कुछ और रहा था। उसकी हालत देखकर हिकमा की हँसी छूट गई। कबीर को और भी शर्म महसूस हुई।
‘अच्छा, बाय।’ कबीर ने घबराकर कहा और वहाँ से लौट आया।
हिकमा के चेहरे पर हँसी बनी रही।  
पंद्रह साल की उम्र वह उम्र होती है जिसमें कोई लड़का कभी किसी हसीन दोशीजा की जुस्तजू में समर्पण कर देना चाहता है और कभी किसी इंकलाब की आरज़ू में बगावत का परचम उठा लेना चाहता है। मगर इन दोनों चाहों के मूल में एक ही चाह होती है, ख़ूबसूरती की चाह। कभी आइने में झलकते अपने ही अक्स से मुहब्बत हो जाना तो कभी अपनी कमियों और सीमाओं से विद्रोह पर उतर आना, सब कुछ अनंत के सौन्दर्य को ख़ुद से लपेट लेने और ख़ुद में समेट लेने की क़वायद सा होता है। यह कभी नीम-नीम और कभी शहद-शहद सी क़वायद इंसान को कहाँ ले जाती है वह काफ़ी कुछ इस बात पर भी निर्भर करता है कि जिस मिट्टी पर यह क़वायद हो रही है वह कितनी सख्त है या कितनी नर्म। कबीर के लिए उस वक्त लंदन और उसकी अन्जानी तहज़ीब की मिट्टी काफ़ी सख्त थी जिस पर पाँव जमाने में उसे कुछ वक्त लगना था। 
‘सरकार अंकल साबूदाना है’ कबीर ने भारत सरकार की दुकान पर उनसे पूछा। कबीर की माँ का उपवास था और उन्होंने कबीर को साबूदाना लाने भेजा था।
‘एक मिनट वेट कोरो, बीशमील शे माँगाता है।’ सरकार ने कहा।
‘बीस मील से आने में तो बहुत समय लग जाएगा, एक मिनट में कैसे आएगा?’ कबीर ने भोलेपन से कहा।
‘हामारा नौकर है बीशमील। बीशमील पीछे शे शॉबूदाना लाना।’ सरकार ने आवाज़ लगाई।
कबीर को समझ आ गया कि सरकार बिस्मिल को बीशमील कह रहा था।
कबीर साबूदाना के आने का इंतज़ार कर रहा था कि उसे दुकान के भीतर हिकमा आती दिखाई दी। कबीर हिकमा को देखकर ख़ुशी से चहक उठा, ‘हाय हिकमा!
‘हाय कबीर, हाउ आर यू?’
मैं अच्छा हूँ, तुम क्या लेने आई हो?’
‘बेसन, इन्टरनेट पर बटाटा वड़ा की रेसिपी पढ़ी है, आज बनाऊँगी।’
‘तुम बनाओगी, बटाटा वड़ा?’ कबीर ने आश्चर्य में डूबी ख़ुशी से पूछा। कबीर को ख़ुशी इस बात की थी कि हिकमा ने उसकी बात को गंभीरता से लिया था, वर्ना उसे तो यही लग रहा था कि उसने हिकमा के सामने अपना ख़ुद का मज़ाक उड़ाया था।   
हाँ, तुम्हें यकीन नहीं है कि मैं कुक कर सकती हूँ?’
‘बना कर खिलाओगी तो यकीन हो जाएगा।’
‘ठीक है, कल स्कूल लंच में तुम मेरे हाथ का बना बटाटा वड़ा खाना।’
कबीर ने हिकमा को बटाटा वड़ा खिलाने के लिए तो कह दिया पर उसे फिर से स्कूल में अपना मज़ाक उड़ाए जाने का डर लगने लगा। इसी मज़ाक के डर से वह लंचबॉक्स में भारतीय खाना ले जाने की जगह सैंडविच ले जाने लगा था। लेकिन वह हिकमा के साथ बैठ कर उसके हाथ का बना बटाटा वड़ा खाने का लोभ संवरण नहीं कर पाया। उसने मुस्कुराकर कहा, ‘थैंक यू सो मच, और हाँ चाहे तो इसे टिप समझो या फिर रिक्वेस्ट मगर उसमें मीठी नीम ज़रूर डालना’
‘मीठी नीम?’ हिकमा ने शायद मीठी नीम का नाम नहीं सुना था।  
‘करी लीव्स।’ कबीर ने स्पष्ट किया।

अगले दिन कबीर लंच में हिकमा के साथ बैठा था। वह अपने लंचबॉक्स में माँ के हाथ का बना आलू टिक्की सैंडविच लाया था। मगर उसकी सारी दिलचस्पी हिकमा के हाथ के बने बटाटा वड़ा में थी। हिकमा ने लंचबॉक्स खोला। लहसुन, अदरक और मीठी नीम की मिलीजुली खुशबू उसके डब्बे से उड़ी। कबीर को वह खुशबू भी ऐसी मादक लगी मानो हिकमा के शरीर से उड़ी किसी परफ्यूम की खुशबू हो। हिकमा ख़ुद डिनर थी। बटाटा वड़ा तो वह बस कबीर के लिए ही लाई थी।
‘वाह, अमेज़िंग! दिस इस रियली वेरी टेस्टी।’ कबीर ने बटाटा वड़ा का एक टुकड़ा खाते हुए कहा।   
‘तुमने जो कुकिंग टिप दिया था ना, मीठी नीम डालने का, उससे और भी टेस्टी हो गया।’ हिकमा ने एक मीठी मुस्कान से कहा।    
‘हे बटाटा वड़ा!’ अचानक दो टेबल दूर बैठे कूल की आवाज़ आई। कबीर ने उसे देखकर गन्दा सा मुँह बनाया और फिर किसी तरह अपनी भावभंगिमा ठीक करने की कोशिश करते हुए हिकमा की ओर देखा।
‘तुम कबीर को बटाटा वड़ा क्यों कहते हो?’ हिकमा ने कूल से पूछा। उसकी आवाज़ में हल्का सा गुस्सा था। 
‘क्योंकि इसे बटाटा वड़ा पसंद है।’ कूल ने हँसते हुए कहा।
‘तब तो तुम्हारा नाम तंदूरी चिकन होना चाहिए।’ हिकमा ने एक ठहाका लगाया। हिकमा के साथ कबीर और कूल भी हँस पड़े।
‘और तुम्हें क्या कहना चाहिए?’ कूल ने आँखें मटकाते हुए पूछा।
‘मीठी नीम।’ हिकमा ने फिर वही मीठी मुस्कान बिखेरी। कबीर बहुत देर तक उस मीठी मुस्कान को देखता रहा। 
इतनी अच्छी कुकिंग कहाँ से सीखी?’ कबीर ने हिकमा की मुस्कान पर नज़रें जमाए हुए ही पूछा.
‘मेरे डैड कश्मीरी हैं और मॉम इंग्लिश हैं। डैड को इंडियन खाना बहुत पसंद है और मॉम को इंडियन कुकिंग नहीं आती थी। इसलिए मॉम कुकिंग बुक्स और मैगज़ीन्स में रेसिपी पढ़ कर खाना बनाती थीं। घर पर हर वक्त ढेरों कुकिंग बुक्स और मैगज़ीन्स होती थीं। उन्हें पढ़ पढ़ कर मुझे भी कुकिंग का शौक हो गया।’
‘ओह नाइस।’ कबीर को अब जाकर हिकमा के गोरे गुलाबी गालों का राज़ समझ आया।
‘तुम भी कुकिंग करते हो?’ हिकमा ने पूछा।
‘मैं बस अंडे उबाल लेता हूँ।’ कबीर ने हँसते हुए कहा।
‘टिपिकल इंडियन बॉय।’ हिकमा भी हँस पड़ी।   
कुछ दिनों बाद कबीर के मामा-मामी यानि समीर के माता-पिता कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर गए, समीर को घर पर अकेला छोड़ कर। समीर जब घर पर अकेला होता था तो घर घर नहीं रहता था बल्कि क्लब हाउस होते हुए मैड हाउस बन जाता था। उस बार भी वैसा ही हुआ। समीर ने अपने साथियों को हाउस पार्टी पर अपने घर बुलाया। कबीर तो खैर वहाँ मौजूद था ही। आपको यह जानने की उत्सुकता होगी कि ब्रिटेन की टीनऐज पार्टियों में क्या होता है। टीनऐज पार्टियाँ हर जगह एक जैसी ही होती हैं। जब सोलह सत्रह साल के लड़के-लडकियाँ मिलते हैं तो वे आपकी और मेरी तरह किस्से सुनते-सुनाते नहीं हैं बल्कि अपनी सरगर्म हरकतों से किस्से रचते हैं। उस रात भी उस पार्टी में एक ख़ास किस्सा रचा गया।
टीनएज पार्टियों में दो चीज़ें अनिवार्य होती हैं, एक तो संगीत और दूसरी शराब। संगीत वही होता है जिस पर थिरका जा सके। मगर वैसा संगीत न भी हो तो भी जवान लड़के-लडकियाँ ख़ुद ही अपनी ताल पैदा कर लेते हैं। और जब शराब भीतर जाए तो फिर वो किसी ताल के मोहताज़ भी नहीं रहते। कुछ ही देर में वे या तो जोड़ो में बँट जाते हैं, या जोड़े बनाने में मशगूल हो जाते हैं और पार्टी खत्म होते तक कुछ नए जोड़ो की ताल मिल जाती है और कुछ पुराने जोड़ों की ताल टूट जाती है।
समीर के घर संगीत का इंतज़ाम तो पहले से ही था, सोनी का होम थिएटर बोस के स्पीकर्स के साथ। शराब का इंतज़ाम भी उसने कर लिया था। हालांकि ब्रिटेन में अठारह उम्र से कम के बच्चों का शराब खरीदना और माता-पिता की मर्ज़ी के बिना शराब पीना गैर-कानूनी है मगर समीर ने बिस्मिल के ज़रिये भारत सरकार की दुकान से शराब मंगा ली थी। वैसे बिस्मिल मज़हबी कारणों से ख़ुद शराब नहीं पीता था, मगर ऊपर से पैसे लेकर गैरकानूनी तरह से शराब बेचने में उसे कोई दिक्कत नहीं थी।
लगभग सात बजे समीर के साथी आना शुरू हुए। सबसे पहले आई टीना। टीना समीर की गर्लफ्रेंड थी। लम्बी गोरी सिख्खनी, यानि पंजाबी सिख लड़की।
हाय कबीर’ टीना ने कबीर को देख कर हाथ आगे बढ़ाया।
कबीर को टीना को देख कर बहुत कुछ होता था। उसकी धड़कनें तेज़ हो जाती थीं और आँखें चोरबाज़ारी करने लगती थीं। मगर वह टीना से हाथ मिलाने का कोई मौका हाथ से जाने न देता। इस बार भी उसने तपाक से हाथ बढ़ाया, या यूँ कहें कि हाथ ख़ुद-ब-ख़ुद बढ़ गया। मगर टीना का हाथ छूते ही उसकी धडकनें कुछ इस तेज़ी से बढ़ीं कि उसे लगा कि अगर तुरंत हाथ न हटाया तो उसका दिल सीने से उछल कर टीना के पैरों में जा गिरेगा।   सो हाथ जिस तेज़ी से बढ़ा था उसी तेज़ी से पीछे भी आ गया। वैसे उसे ब्रिटेन की लड़कियों में यह बात बहुत अच्छी लगती थी, लड़कों से हाथ मिलाने में कोई शर्म या संकोच न करना और थोड़ी निकटता बढ़ने पर गले मिलने में भी वही तत्परता दिखाना। उस रात की पार्टी से कबीर यही उम्मीद लगाए हुआ था कि समीर की सखियों से उसकी निकटता गले लगने तक बढ़े।   
थोड़ी ही देर में समीर के दूसरे साथी भी आना शुरू हो गए। कुछ जोड़ों में थे और कुछ अकेले थे। जो जोड़ों में थे उनके हाथ एक दूसरे की बाँहों या कमर में लिपटे हुए थे और जो अकेले थे उनके हाथ बोतलों पर लिपटे हुए थे, कुछ शराब की और कुछ कोकाकोला या स्प्राइट की, जिनके भीतर भी शराब ही थी। जो लडकियाँ अपने बॉयफ्रेंड के साथ थीं उन्होंने बहुत छोटे और तंग कपड़े पहने हुए थे, जो लडकियाँ अकेली थीं उन्होंने उनसे भी छोटे और तंग कपड़े पहने हुए थे। कबीर ने इतनी सारी और इतनी खूबसूरत लड़कियों को इतने कम और तंग कपड़ों में अपने इतने करीब पहली बार देखा था। उसे बचपन के वो दिन याद आने लगे जब वह किसी केक या पेस्ट्री की शॉप में पहुँच कर वहाँ सजी ढेरों रंग-बिरंगी, क्रीमी, फ्रूटी, चॉकलेटी पेस्ट्रियों को देख कर दीवाना हो जाता था और मुँह में भरा पानी कभी कभी लार के रूप में छलक कर टपक भी पड़ता था। मगर फ़र्क यह होता था कि वहाँ उसे एक या दो पेस्ट्री खरीद दी जाती जो मुँह के पानी में घुल कर उसकी लालसा पूरी कर जाती। यहाँ उसे अपनी लालसा पूरी करने की ऐसी कोई गुंज़ाइश नहीं दिख रही थी।   
पार्टी शुरू हुई और युवा ऊर्जा चारों ओर बिखरने लगी। म्यूज़िक लाउड था और उस पर थिरकते क़दम तेज़ थे। लड़के-लड़कियों के हाथ कभी एक दूसरे की कमर जकड़ते तो कभी बियर की बोतल या शराब के प्याले पकड़ने को लपकते। उनके होंठ शराब के कुछ घूँट भीतर उड़ेलने को खुलते और फिर जाकर अपने साथी के होंठों पर चिपक जाते। धीरे-धीरे शराब उनके कदमों की ताल बिगाड़ने लगी और कुछ देर बाद सिर चढ़ कर बोलने लगी। 
अचानक ही एक लड़का लहराकर फर्श पर गिरा और लोटने लगा। उसे गिरता देख कबीर घबराकर चीख उठा, ‘इसे क्या हुआ?’
‘नथिंग, ही जस्ट वांट्स टू लुक अंडर गर्ल्स स्कर्ट्स’ समीर ने हँसते हुए कहा।
‘व्हाट कलर आर हर पैंटीज़, टेल मी व्हाट कलर आर हर पैंटीज़, ब्लैक इस सेक्सी, सेक्सी, ब्लू इस क्रेज़ी, क्रेज़ी...’ नशे में धुत्त एक लड़के ने गाना शुरू किया।
‘गाएस स्टॉप दिस, आई नीड टॉयलेट’ अचानक टीना की चीखती हुई आवाज़ आई।
‘ओए किसी को टॉयलेट आ रही हो तो इसे दे दो, शी नीड्स टॉयलेट’ एक सिख लडके ने ठहाका लगाया।
‘शटअप, देयर इस समवन इन द टॉयलेट फॉर पास्ट ट्वेंटी मिनट्स’ टीना फिर से चीखी।
‘आर यू होल्डिंग योर पी फॉर ट्वेंटी मिनट्स? गाएस लेट्स हैव ए होल्ड योर पी चैलेन्ज’ सिख लड़के ने बाएँ हाथ से अपनी टाँगों के बीच इशारा किया।
‘टीना, पिस ऑन दिस गाए’ किसी ने फ़र्श पर लोट रहे लड़के की ओर इशारा किया, ‘ही हैस फेटिश फॉर गर्ल्स पिसिंग ऑन हिम
फ़र्श पर लोटता हुआ लड़का पीठ के बल सरकते हुए टीना के पैरों के पास पहुँचा और गाने लगा, ‘पिस ऑन माइ लिप्स एंड टेल मी इट्स रेनिंग, पिस ऑन माइ लिप्स एंड टेल मी इट्स रेनिंग...’
‘पिस ऑफ्फ़!’ टीना ने उसके बायें कंधे को ठोकर मारी और दौड़ती हुई किचन के रास्ते से बैकगार्डन की ओर भागी।  
इसी बीच कबीर को भी ज़ोरों से पेशाब लगी। दो चार बार टॉयलेट का दरवाज़ा खटखटाने के बाद भी जब भीतर से दरवाज़ा न खुला तो वह भी बैकगार्डन की ओर भागा। गार्डन में अँधेरे में डूबी शांति थी। भीतर के शोर शराबे के विपरीत बाहर की शांति कबीर को काफ़ी अच्छी लगी। हल्की मस्ती से चलते हुए, बाएँ किनारे पर एक घनी झाड़ी के पास पहुँच कर उसने जींस की ज़िप खोली और अपने ब्लैडर का प्रेशर हल्का करने लगा।
‘हे हू इस दिस इडियट? व्हाट आर यू डूइंग?’ झाड़ी के पीछे से किसी लड़की की चीखती हुई आवाज़ आई।
कबीर ने झाड़ी के बगल से झाँक कर देखा, पीछे टीना बैठी हुई थी। उसकी स्कर्ट कमर पर उठी हुई थी और पैंटी घुटनों पर सरकी हुई थी। कबीर की नज़रें जा कर उसके क्रॉच पर जम गईं और उसकी जींस की ज़िप से बाहर लटकता उसका प्राइवेट तन कर कड़ा हो गया।
‘लुक व्हाट हैव यू डन इडियट’ टीना ने अपने सीने की ओर इशारा किया। कबीर ने देखा कि टीना के टॉप के ऊपर के दो बटन खुले हुए थे और उसके स्तन भीगे हुए थे।
‘यू हैव वेट मी विद योर पिस, कम हियर’ टीना ने गुस्से से कहा।
कबीर घबराता हुआ टीना की ओर बढ़ा। अचानक उसका पैर झाड़ी में अटका और वह लड़खड़ा कर टीना के ऊपर जा गिरा। इससे पहले कि कबीर संभल पाता टीना ने उसके गले में बाँहें डालते हुए उसके चेहरे को खींच कर अपने दोनों स्तन के बीच दबा लिया,
‘नाउ सक योर पिस ऑफ्फ़ माइ ब्रेस्ट्स’ टीना के होठों से हँसी फूट पड़ी।

कबीर के होश तो पूरी तरह उड़ गए। यह एक ऐसा अनुभव था जिसकी तुलना किसी और अनुभव से करना मुमकिन नहीं था। एक पल को कबीर को ऐसा लगा मानो उसके चेहरे पर कोई मुलायम कबूतर फड़फड़ा रहा हो जिसके रेशमी पंख उसके गालों को सहलाते हुए उसे अपने साथ उड़ा ले जाना चाहते हों, या फिर उसने अपना चेहरा किसी सॉफ्ट-क्रीमी पाइनएप्पल केक में धंसा दिया हो जिसकी क्रीम से निकल कर पाइनएप्पल का मीठा जूस उसके होंठों को भिगा रहा हो। मगर कबीर उन तमाम तुलनाओं के ख़यालों को एक ओर सरकाकर उस वक्त के हर पल की अनुभूति में डूब जाना चाहता था। वैसा सुखद, वैसा खुबसूरत उससे पहले कुछ और नहीं हुआ था। अचानक टीना ने उसके प्राइवेट को जींस की खुली हुई ज़िप से बाहर खींचते हुए अपने हाथों में कस कर पकड़ लिया। कबीर घबरा उठा। उसे ठीक से समझ नहीं आया कि क्या हो रहा था। टीना के हाथ उसके प्राइवेट को जकड़े हुए थे। उसके होंठ टीना के सीने पर जमे हुए थे। सब कुछ बेहद सुखद था, मगर कबीर के पसीने छूट रहे थे। उस पल में आनंद तो था, मगर उससे भी कहीं अधिक अज्ञात का भय था। अज्ञात का भय आनंद के मार्ग की बहुत बड़ी रुकावट होता है, मगर उससे भी बड़ी रूकावट होता है मनुष्य का ख़ुद को उस आनंद के लायक न समझना। कबीर को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि जो हो रहा था वह कोई सपना न होकर एक हक़ीक़त था, और वह उस हक़ीक़त का आनंद लेने के लायक था। उसे चुनना था कि वह उस आनंद के अज्ञात मार्ग पर आगे बढ़े या फिर उससे घबरा कर या संकोच कर भाग खड़ा होए। कबीर के भय और संकोच ने भागना चुना। टीना की पकड़ से ख़ुद को छुड़ाता हुआ वह भाग खड़ा हुआ।